घटना. फ्री में पास नहीं देने पर हॉल संचालक पर छात्रों ने बनाया था दबाव
Advertisement
आरडी पैलेस में की गयी तोड़फोड़
घटना. फ्री में पास नहीं देने पर हॉल संचालक पर छात्रों ने बनाया था दबाव सौ की संख्या में पहुंचे छात्रों ने दिया घटना को अंजाम लाठी व फट्ठा से लैस थे छात्र दिन के 2:30 बजे की है घटना सीतामढ़ी : नगर के थाना रोड स्थित आरडी पैलेस में दंगल फिल्म के शो से […]
सौ की संख्या में पहुंचे छात्रों ने दिया घटना को अंजाम
लाठी व फट्ठा से लैस थे छात्र
दिन के 2:30 बजे की है घटना
सीतामढ़ी : नगर के थाना रोड स्थित आरडी पैलेस में दंगल फिल्म के शो से पहले हीं गुरुवार को छात्रों ने बवाल काटा. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने फ्री पास की मांग पूरी नहीं होने पर सिनेमा हॉल के अंदर घुस कर तोड़-फोड़ की. उपद्रवी छात्रों ने मौजूद कर्मी के साथ दुर्व्यवहार भी किया.
हॉल के अंदर करीब सात मिनट तक तोड़-फोड़ होता रहा, जिसको लेकर दर्शकों के बीच अफरातफरी मची रही. तोड़फोड़ में हॉल के अंदर लगे शीशे को नुकसान पहुंचा है. हॉल के संचालक संजीव कुमार सिंह की सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इससे पहले हीं उपद्रवी छात्र भाग चुके थे. एएसपी ऑपरेशन संजीव कुमार सिंह,
नगर इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर एवं नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने क्यूआरटी जवानों के साथ छानबीन की. एएसपी ऑपरेशन ने बताया कि उपद्रवी छात्रों को चिह्नित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. वहीं आरडी पैलेस के संचालक ने बताया कि दिन के करीब 2:30 बजे छह-सात की संख्या में अज्ञात छात्र हॉल के टिकट काउंटर पर आकर फ्री पास बनाने की मांग की. यह कह कर पास देने से मना कर दिया गया कि बुधवार व रविवार को छात्रों के लिए टिकट का आधा रुपया लगता है. रविवार को आने की बात कही. इसी बीच सभी छात्र चाय पीने के बाद लौट गये. इसके कुछ देर बाद करीब सौ की संख्या में छात्र लाठी व फट्ठा लेकर हॉल में पहुंच कर पास बनाने का दबाव बनाया.
सात मिनट तक की तोड़फोड़
हॉल में तैनात पुलिस जवान.
कॉफी काउंटर को पहुंचा नुकसान
ंचालक के मना करने पर उपद्रवी छात्र हॉल के अंदर घुस कर तोड़-फोड़ शुरू कर दिया. इस दौरान हॉल के अंदर लगे कॉफी काउंटर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान पहुंचा है. संचालक ने पुलिस को बताया कि शनिवार को हॉल में दंगल फिल्म लगने वाली है, जिसके प्रथम शो में शामिल होने के लिए उक्त छात्र पास लेना चाह रहे थे. हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरा खराब होने के कारण तोड़-फोड़ करने वाले उपद्रवी छात्रों का पता नहीं चल सका है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है. मालूम हो कि उक्त सिनेमा हॉल में पहले भी छात्रों ने तोड़फोड़ की है.
सिनेमा हॉल में पहले भी हुई थी तोड़फोड़
छात्रों का नहीं चला पता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement