सीतामढ़ी : चाइनीज फल होने के शक में जीआरपी ने मंगलवार को सीतामढ़ी स्टेशन से 47 कार्टन फल को जब्त करते हुए एक किशोर को हिरासत में ले लिया. वहीं घंटों तफ्तीश के बाद फल के भारतीय बगान का होने की पुष्टि के बाद फल समेत किशोर को मुक्त कर दिया. हालांकि इस पूरी कार्रवाई को लेकर जीआरपी सुर्खियों में रहीं. एक तो किशोर को हिरासत में लेने को लेकर जीआरपी की कार्यशैली पर सवाल उठा, दूसरा अधिकार क्षेत्र में नहीं आने के बावजूद फल जब्त करने को लेकर भी व्यापारियों ने सवाल उठाए.
बताते चले की पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल अहीर टोला निवासी फल व्यापारी सीमा देवी, काजल कुमारी, निक्की कुमारी, राजा विकास व मो रईस तथा एक किशोर 47 कार्टन फल लेकर स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान उक्त लोग मुजफ्फरपुर के लिए फल को बुक कराने जा ही रहे थे कि जीआरपी ने उक्त फल को जब्त कर लिया. साथ ही एक किशोर को हिरासत में ले लिया.