17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्ष पर फायरिंग विशेष टीम कर रही घटना की छानबीन

एफएसएल के विशेषज्ञ टीम की जांच िरपोर्ट का इंतजार सीतामढ़ी : कन्हौली थानाध्यक्ष मनोज कुमार पर अपराधियों द्वारा जानलेवा हमले के उद्देश्य से की गयी फायरिंग की घटना से सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है. अपराधियों के उक्त कृत्य से आम लोगों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता होना स्वाभाविक है. सवाल है […]

एफएसएल के विशेषज्ञ टीम की जांच िरपोर्ट का इंतजार

सीतामढ़ी : कन्हौली थानाध्यक्ष मनोज कुमार पर अपराधियों द्वारा जानलेवा हमले के उद्देश्य से की गयी फायरिंग की घटना से सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है. अपराधियों के उक्त कृत्य से आम लोगों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता होना स्वाभाविक है. सवाल है कि जिनके कंधों पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेवारी है, जब वही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या?
हालांकि पुलिस कप्तान हरि प्रसाथ एस ने उक्त घटना को काफी गंभीरता से लिया है. उनके निर्देश पर मुजफ्फरपुर से आयी क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिकों की टीम ने जांच की है. पुलिस जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं, पुलिस कप्तान के निर्देश के आलोक में गठित विशेष टीम ने अपराधियों को दबोचने की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमले में शामिल अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है. इनमें तस्कर गिरोह का हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
मालूम हो कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद भी सीमा पार से शराब की तस्करी का गोरखधंधा रुक नहीं रहा है. इसमें शामिल गिरोह पैसे व पूंजी के बल पर अपनी गतिविधियां मजबूत कर ली है. बताया जा रहा है कि धंधेबाजों के पर कतरने के लिए थानेदार ने अभियान चलाया है, जिसको लेकर तस्करों में खलबली मची है.
मालूम हो कि अपराधियों ने 25 नवंबर की शाम करीब चार बजे थाना परिसर में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. संयोग से गोली थानाध्यक्ष की निजी कार के बोनेट पर जा लगी.
पुलिस अधीक्षक ने यह स्पष्ट किया है कि जब तक घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ नहीं लिया जाता है, तब तक स्थिति साफ नहीं होगी. पुलिस हर बिंदु पर पूरी तत्परता से छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें