ठंड . एक सप्ताह के बाद सर्द हवाओं की रफ्तार पड़ी नरम
Advertisement
धूप का लिया आनंद, मिली राहत
ठंड . एक सप्ताह के बाद सर्द हवाओं की रफ्तार पड़ी नरम कुछ इलाकों में अलाव की प्रशासनिक व्यवस्था की गयी शुरू सीतामढ़ी : एक सप्ताह बाद मंगलवार को जिले में धूप खिलने के बाद जहां लोगों को ठंड से राहत मिली, वहीं कई दिनों से थमी आम जिंदगी ने रफ्तार पकड़ी. एक सप्ताह से […]
कुछ इलाकों में अलाव की प्रशासनिक व्यवस्था की गयी शुरू
सीतामढ़ी : एक सप्ताह बाद मंगलवार को जिले में धूप खिलने के बाद जहां लोगों को ठंड से राहत मिली, वहीं कई दिनों से थमी आम जिंदगी ने रफ्तार पकड़ी. एक सप्ताह से जारी तेज हवाओं का रफ्तार थमने के चलते भी मंगलवार को लोगों को बड़ी राहत मिली.
हालांकि अहले सुबह व देर शाम इलाका घने कोहरे में लिपटा रहा. लिहाजा बस व ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई. उधर, धूप खिलने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने धूप का आनंद लिया. साथ ही कई दिनों से घरों में दुबके लोग बाहर निकले. इधर, मंगलवार को जिले में ठंड से मौत का सिलसिला जारी रहा. मंगलवार को बथनाहा थाना के मझौलिया पंचायत के डुमरिया गांव में बिंदेश्वर महतो नामक व्यक्ति की मौत हो गयी.
कुछ इलाकों में हुई अलाव की व्यवस्था : जिले में भले ही मंगलवार को सूरज निकलने के बाद लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली, लेकिन ग्रामीण इलाकों में ठंड का कहर बरकरार है. इसी बीच जिला प्रशासन द्वारा सुप्पी समेत कुछ इलाकों में प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था शुरू हो गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के आदेश के आलोक में डीएम के निर्देश पर विभिन्न सीओ द्वारा संबंधित इलाकों में मंगलवार की शाम से अलाव की व्यवस्था शुरू हुई.
अब कोल्ड डायरिया का बढ़ा प्रसार : जिले में ठंड के चलते रोगों का तेजी से प्रसार बढ़ रहा है. ठंड के चलते ऐसे ही लोग परेशान है, इसी बीच कोल्ड डायरिया ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मंगलवार को बड़ी संख्या में कोल्ड डायरिया के रोगी अस्पतालों में भर्ती किए गए. उधर, सर्दी-खांसी, बुखार व दर्द के रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement