14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बथनाहा में दूसरे दिन 75 नामांकन

बथनाहा में दूसरे दिन 75 नामांकन सीतामढ़ी/बथनाहा . प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 75 लोगों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. सुबह का नजारा ऐसा लग रहा था कि बुधवार को काफी कम संख्या में नामांकन होगा, परंतु जैसे-जैसे दिन उपर उठता गया, […]

बथनाहा में दूसरे दिन 75 नामांकन सीतामढ़ी/बथनाहा . प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 75 लोगों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. सुबह का नजारा ऐसा लग रहा था कि बुधवार को काफी कम संख्या में नामांकन होगा, परंतु जैसे-जैसे दिन उपर उठता गया, प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ने लगी. चिलचिलाती धूप के बावजूद लोगों में नामांकन को लेकर काफी उत्सुकता देखी गयी. बीडीओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को मुखिया पद के लिए 12, सरपंच पद के लिए 5, पंसस पद के लिए 10, वार्ड सदस्य पद के लिए 40 व वार्ड पंच पद के लिए 8 लोगों ने नामांकन दाखिल किया.इन्होंने किया नामांकन पत्र दाखिलमुखिया पद के लिए : रनौली पंचायत से ललिता देवी, मटियार कला पंचायत से सुनील कुमार, बथनाहा पश्चिमी से राम विशेष राय, हरपुर भलहा पंचायत से उमेकुल सूर्व, ममता सिंह कुशवाहा, पंडौल उर्फ पंथपाकर पंचायत से खैरुन खातून, राधा देवी व मीरा देवी, सहियारा पंचायत से अग्रहणी देवी व शहीदन खातून, हरनहिया पंचायत से राकेश कुमार व शाहपुर शीतलपट्टी पंचायत से मो एहशान अंसारी का नाम शामिल है.सरपंच पद के लिए : डायन छपरा पंचायत से ओम प्रकाश सिंह व वीरेंद्र पासवान, हरपुर भलहा पंचायत से शकीना खातून व शाहपुर शीतलपट्टी पंचायत से वैसी हैदर अंसारी व नौशाद आलम का नाम शामिल है.पंसस पद के लिए : हरपुर भलहा पंचायत से पवित्र ठाकुर व कालो देवी, बथनाहा पूर्वी पंचायत से सलीमा खातून व सुशीला देवी, बैरहा बराही पंचायत से जैलस देवी, मौदह पंचायत से राज कुमारी देवी, पंडौल उर्फ पंथपाकर पंचायत से वीरेंद्र ठाकुर व पप्पू ठाकुर व महुआवा पंचायत से फजीला खातून का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें