26 वें दिन भी बंद रखी दुकानें
Advertisement
अाक्रोश. उत्पाद शुल्क के खिलाफ स्वर्ण व्यवसायियों ने की नारेबाजी
26 वें दिन भी बंद रखी दुकानें पुपरी : सोना-चांदी व अन्य आभूषणों पर लगाये गये उत्पाद शुल्क के खिलाफ नगर के स्वर्ण व्यवसायियों ने सोमवार को 26 वें दिन भी अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. व्यवसायियों ने केंद्र सरकार के इस रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सर्राफा संघ के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप प्रसाद की […]
पुपरी : सोना-चांदी व अन्य आभूषणों पर लगाये गये उत्पाद शुल्क के खिलाफ नगर के स्वर्ण व्यवसायियों ने सोमवार को 26 वें दिन भी अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. व्यवसायियों ने केंद्र सरकार के इस रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सर्राफा संघ के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें आंदोलन के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. बैठक में बढ़े हुए उत्पाद शुल्क वापस लेने तक दुकानें बंद रखने का निर्णय लेने के साथ ही आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया गया. बैठक में स्थानीय विधायक सैयद अबु दोजाना भी शामिल हुए.
संघ की ओर से विधायक को अपनी परेशानियों से अवगत कराते हुए एक मांग पत्र सौपा व सरकार तक उनकी बातों को पहुंचाने का आग्रह किया. विधायक श्री दोजाना ने स्वर्ण व्यवसायियों को उनकी मांगों को अपने साथी सांसदों के माध्यम से केंद्र सरकार तक पहुंचाने का भरोषा दिलाया. विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार को अविलंब उत्पाद शुल्क घटा लेना चाहिए. मौके पर मनोज केजरीवाल, अमीरी लाल, अमर प्रसाद, विनोद स्वर्णकार, मदन प्रसाद, अशोक स्वर्णकार, रामचंद्र प्रसाद, परमानंद चौधरी व पप्पू प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement