डीएमयू में सफर करना बीमारी को आमंत्रण देना! विडंबनाडीएमयू में शौचालय की सफाई का प्रावधान नहीं फोटो- 24 प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी- समस्तीपुर के बीच पिछले दो माह से डीएमयू ट्रेनें चलायी जा रही है. विभाग की माने तो इस ट्रेन से यात्रियों को यात्रा करने में काफी आराम मिलता होगा. कोई परेशानी नहीं होती होगी, पर यह बात सामने आयी है कि उक्त ट्रेनों के शौचालय का बुरा हाल है. यानी शौचालय की साफ-सफाई नहीं करायी जाती है. बताया जाता है कि रेलवे द्वारा डीएमयू ट्रेनों के शौचालयों की साफ-सफाई कराने का अब तक कोई प्रावधान ही नहीं किया गया है. शौचालय की गंदगी से परेशानी अगर उक्त डीएमयू ट्रेनों से यात्रा करते हैं तो अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. ऐसा न हो कि शौचालयों की गंदगी के चलते किसी रोग की चपेट में न आ जाये. कारण कि कहने के लिए तो हर बोगी में यात्रियों के लिए शौचालय है, पर करीब-करीब सभी शौचालयों में गंदगी ही गंदगी रहती है. सफाई करायी ही नहीं जाती है. अगर शौचालय से कुछ दूरी पर ही सीट मिल गया तो फिर वहां पर बैठना काफी मुश्किल होता है. शौचालय से निकलने वाली बदबू से नजदीक वाले यात्रियों को बैठना मुश्किल हो जाता है. बीच रास्ते में उतर जाते हैं यात्री कभी-कभी ऐसा भी होता है कि किसी यात्री को शौच लगने पर वह डीएमयू ट्रेन की शौचालय में गंदगी के चलते नहीं जा पाते हैं और यात्रा के बीच में ही किसी स्टेशन पर उतर जाते हैं. वहां शौच करने के बाद दूसरी ट्रेन से गंतव्य की ओर जाता है. इस तरह के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं. इन सारी बातों की जानकारी होने के बावजूद विभाग के स्तर से ट्रेनों के शौचालयों की साफ-सफाई के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. राजस्व में काफी इजाफा डीएमयू ट्रेनों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं. रेलवे को राजस्व की अच्छी उगाही होती है. यह कहने में दो मत नहीं कि रेलवे को टिकट से होने वाले आय में काफी इजाफा हुआ है. बावजूद यात्रियों की सुविधाओं के प्रति विभाग खामोश हैं. जानकारों का कहना है कि सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी से समस्तीपुर के लिए प्रतिदिन क्रमश: 35 व 42 फीसदी यात्री यात्रा करते हैं. ट्रेनों में सुविधाएं बढ़ायी जाये तो बसों से अधिक ट्रेनों से लोग यात्रा करेंगे. क्या कहते हैं अधिकारी स्थानीय वाणिज्य निरीक्षक वरुण कुमार सिंह ने बताया कि लंबी दूरी के ट्रेनों के ही शौचालय की साफ-सफाई का प्रावधान है. डीएमयू ट्रेनों में सफाई के बारे में विभाग से अब तक कोई सूचना नहीं मिली है.
BREAKING NEWS
डीएमयू में सफर करना बीमारी को आमंत्रण देना!
डीएमयू में सफर करना बीमारी को आमंत्रण देना! विडंबनाडीएमयू में शौचालय की सफाई का प्रावधान नहीं फोटो- 24 प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी- समस्तीपुर के बीच पिछले दो माह से डीएमयू ट्रेनें चलायी जा रही है. विभाग की माने तो इस ट्रेन से यात्रियों को यात्रा करने में काफी आराम मिलता होगा. कोई परेशानी नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement