29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइरस्कि ऐरिया पर रखें नजर : डीएम

हाइरिस्क ऐरिया पर रखें नजर : डीएम फोटो. एसई-2 पोलियो की खुराक पिलाते डीएम राजकुमार.शिवहर. डीएम राजकुमार ने रसीदपुर महादलित टोला में रविवार को पोलियों की खुराक पिलाकर पल्सपोलियो अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने पोलियाे कर्मी को हाइरिस्क क्षेत्र पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. कहा कि एक भी बच्चा यदि छूट […]

हाइरिस्क ऐरिया पर रखें नजर : डीएम फोटो. एसई-2 पोलियो की खुराक पिलाते डीएम राजकुमार.शिवहर. डीएम राजकुमार ने रसीदपुर महादलित टोला में रविवार को पोलियों की खुराक पिलाकर पल्सपोलियो अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने पोलियाे कर्मी को हाइरिस्क क्षेत्र पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. कहा कि एक भी बच्चा यदि छूट गया तो सुरक्षा चक्र टूट गया. डीएम ने ईंट भट्ठे, अनुसूचित जाति टोला,आंगनबाड़ी, केंद्र टांजिट स्थलों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि जिले में 1 लाख 20 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर एसइएमओ डॉ मेंहदी हसन, एसएमसी संजीत रंजन समेत कई मौजूद थे.पार्टी की मजबूती के लिए लिया संकल्पफोटो. एसई-1 कांग्रेस के सम्मान समारोह में नेतागण.शिवहर. जिले के तरियानी छपड़ा गांव में कांग्रेस के गठित प्रखंड कमेटी के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, बाबू लाल दास,जगदीश महतो, मो असगर अली, संगठन सचिव शिवमंगल सहनी, राजकुमार महतो, मो नसीम, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र दास का सम्मान किया गया. कार्यक्रम कांग्रेस के वरीय नेता कौशलेंद्र सिंह के आवास पर आयोजित की गयी. मौके पर केदार सिंह, राम नारायण सिंह समेत कई मौजूद थे. उधर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो असद के हवाले से प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस की प्रखंड अध्यक्षों की बैठक की तिथि 20 फरवरी को निर्धारित की गयी है. नगर में चिपकाये गये परचे से सनसनी फोटो. एसई-3 पर्चाशिवहर. नगर के कई स्थानों पर रविवार को किसी गिरोह का दीवार पर परचा चिपकाया गया है. परचा किसी रा.के. बिहारी द्वारा चिपकाया गया है. उक्त परचा पर शिवहर-सीतामढ़ी के लोगों को शुभकामनाएं दी गयी है. परचा कई लोगों के घर के दीवारों के अलावा सब्जी बाजार में चिपकाया गया है. एसपी स्वपनाजी मेश्राम व एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने इसे असमाजिक तत्वों का कारनामा बताया है. कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. एसडीपीओ ने परचा बरामद किये जाने की पुष्टि की है.वारंटी गिरफ्तारपुरनहिया. स्थानीय थाने की पुलिस ने वारंटी बसंत जगजीवन टोले गढ़वा निवासी जयमंगल सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने दी है.राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने लालू को बधाईशिवहर. राजद की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता मधुकर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें लालू प्रसाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दिया गया. मौके पर रामचंद्र प्रसाद गुप्ता. इंदल लाल राय, राम एकबाल राय, सुबोध राय,मो असरफ, पिंटू झा,गुड्डू पांडेय, बचन प्रसाद समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें