डुमरा पीएचसी के प्रधान लिपिक की बढ़ीं बेचैनी एक महिला को फोन पर धमकी देकर बुरे फंसे संजीव कोलकत्ता में रह रही महिला भावना ने डीएम से की शिकायत धमकी को मोबाइल में रिकार्ड कर सीडी बना कर डीएम को सौंपी सीतामढ़ी. डुमरा पीएचसी के प्रधान लिपिक संजीव रंजन एक बार फिर सुर्खियों में आ गये हैं. कभी पद के अयोग्य होने को लेकर चर्चा में आये थे. अब एक महिला को धमकी देने के मामले में वे एक बार फिर फंसते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि उनकी नौकरी पर खतरे का बादल मंडराने लगा है. डीएम को मिली शिकायत भावना कुमारी नामक एक महिला ने डीएम से लिखित रूप से प्रधान लिपिक श्री रंजन की शिकायत की है. साथ ही आरोपों की पुष्टि के लिए कई तरह के प्रमाण भी उपलब्ध कराये हैं. उसका कहना है कि तत्कालीन सीएस एके गुप्ता ने डुमरा पीएचसी की जांच की थी. इस दौरान यह सामने आया था कि श्री रंजन को कुछ भी विभागीय कार्य करने नहीं आता है. वे अपना तमाम विभागीय काम दूसरे लिपिक से कराते हैं. वह भी एपीएचसी, बखरी के लिपिक से. जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में श्री गुप्ता ने लिखा था कि श्री रंजन लिपिक पद के योग्य नहीं हैं. साथ ही डुमरा पीएचसी प्रभारी को यह निर्देश दिया था कि श्री रंजन डुमरा पीएचसी में रह कर अब तक कितना वेतन लिये हैं. इसका पूरा ब्योरा मांगा गया था. वेतन की वसूली होनी थी. बाद में यह मामला फाइल में ही रह गया. उक्त मामले की ओर सब कोई आंख बंद कर लिये, लेकिन इसकी खबर मिलने पर भावना कुमारी नामक महिला ने श्री गुप्ता की जांच श्री रंजन के बारे में आये पूरे मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत करा कार्रवाई करने की मांग की. शिकायत पड़ रहा है महंगा भावना की शिकायत पर वरीय अधिकारियों द्वारा सीएस व अन्य को पत्र भेज जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया था. जांच हुई अथवा नहीं, इसकी खबर भावना को नहीं है, पर शिकायत करने से खफा होकर श्री रंजन द्वारा भावना को उसके मोबाइल पर कॉल कर उसे धमकी दी गयी. उसके पति को भी कॉल किया गया और तरह-तरह की बातें कही गयी. वह अपने पति के साथ कोलकाता में रहती है. कोलकत्ता में संजीव पर प्राथमिकी धमकी की बाबत भावना कुमारी द्वारा कोलकाता के सोनारपुर पुलिस स्टेशन में श्री रंजन के खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. खास बात यह कि श्री रंजन द्वारा भावना के मोबाइल नंबरों पर जितनी बार कॉल कर धमकी दी गयी है, उसे वह रिकार्ड कर ली है. इस बात की पुष्टि करते हुए भावना के पति ने बताया कि उक्त रिकार्डिंग की सीडी बना कर आवेदन के साथ डीएम को दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में सीधे रंजन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होने की बात कही जा रही है. इसी चर्चा के आधार पर जानकारों ने श्री रंजन की नौकरी पर खतरा बताया है.
BREAKING NEWS
डुमरा पीएचसी के प्रधान लिपिक की बढ़ीं बेचैनी
डुमरा पीएचसी के प्रधान लिपिक की बढ़ीं बेचैनी एक महिला को फोन पर धमकी देकर बुरे फंसे संजीव कोलकत्ता में रह रही महिला भावना ने डीएम से की शिकायत धमकी को मोबाइल में रिकार्ड कर सीडी बना कर डीएम को सौंपी सीतामढ़ी. डुमरा पीएचसी के प्रधान लिपिक संजीव रंजन एक बार फिर सुर्खियों में आ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement