21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के पीएचसी में 23 एएनएम की नियुक्ति

जिले के पीएचसी में 23 एएनएम की नियुक्ति सीतामढ़ी. निदेशालय के स्तर से चयनित कर एएनएम की भेजी गयी सूची के आलोक में सीएस डाॅ राजेंद्र दास ने जिले के पीएचसी में 23 एएनएम की नियुक्ति की है. इसमें कुछ एएनएम को गृह प्रखंड वाले पीएचसी में नियुक्ति की गयी है. सीएस ने सभी को […]

जिले के पीएचसी में 23 एएनएम की नियुक्ति सीतामढ़ी. निदेशालय के स्तर से चयनित कर एएनएम की भेजी गयी सूची के आलोक में सीएस डाॅ राजेंद्र दास ने जिले के पीएचसी में 23 एएनएम की नियुक्ति की है. इसमें कुछ एएनएम को गृह प्रखंड वाले पीएचसी में नियुक्ति की गयी है. सीएस ने सभी को 15 दिन के भीतर योगदान करने का आदेश दिया है. कहा, योगदान नहीं करने की स्थिति में चयन को रद्द कर दिया जायेगा. योगदान के समय सीएस के स्तर से निर्गत फोटो युक्त पहचानपत्र के साथ स्वास्थ्य प्रमाणपत्र की छाया प्रति देना अनिवार्य होगा. दहेज नहीं लेने का शपथ पत्र उक्त सभी 23 एएनएम को दहेज नहीं लेने का शपथ पत्र भी देना है. यह अनिवार्य है. शैक्षणिक, तकनीकी व जाति प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराना है. विभागीय सूत्रों के अुनसार सोनबरसा पीएचसी में एएनएम के रूप में किरण कुमारी व सोमारी कुमारी की नियुक्ति की गयी है. इसी तरह नानपुर पीएचसी में मनीला कुमारी, मणी कुमारी व पूनम कुमारी, रीगा में रश्मि रंजन सिन्हा, गौरी कुमारी, रीता कुमारी व सुषमा कुमारी, डुमरा पीएचसी में विनीता कुमारी, रिंकू कुमारी व रीमा कुमारी, चोरौत में पुनीता कुमारी, बेलसंड में सुमन कुमारी व कुमारी कंचल, बैरगनिया में डौली कुमारी, सुरसंड में ललिता कुमारी व रूबी कुमारी, पुपरी में मधुमति कुमारी, परिहार में अजीता कुमारी व वीणा कुमारी एवं बोखड़ा में पुतुल कुमारी की नियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें