सुरक्षा में चूक से कटघरे में सुप्पी पुलिस! फोटो-10व्यवसायी हत्याकांड, अपराधियों को मिला पूरा मौकाएसटीएफ के साथ गश्त कर रहे थे सअनि राजेंद्र रामहत्या को अंजाम देकर उसी रास्ते भागे बाइक सवार अपराधीप्रतिनिधि, सीतामढ़ी/सुप्पी. बराहीं चिंतामन चौक पर बेखौफ अपराधकर्मी एक तरफ जहां गोलियां बरसा रहे थे, वहीं दूसरी ओर सुप्पी सहायक थाने की पुलिस एसटीएफ जवानों के साथ तीन किलोमीटर दूर फ्लैग मार्च के माध्यम से आम लोगों में सुरक्षा का एहसास करा रहे थे. अपराधियों को घटना को अंजाम देने के लिए पूरा समय मिल गया. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार भी थाना पर मौजूद नहीं थे. यही कारण था कि व्यस्ततम सीतामढ़ी-बैरगनिया रोड में बराही चिंतामन चौक पर दु:साहस पूर्ण कार्रवाई करते हुए स्थानीय सीमेंट व्यवसायी उदय कुमार सिंह को गोलियों से भून दिया. सुरक्षा में चूक से स्थानीय पुलिस इस घटना को लेकर कटघरे में हैं. सूत्रों के अनुसार, जिस वक्त काले रंग के पल्सर पर सवार अपराधी घटना को अंजाम दे रहे थे, उस वक्त थाने के सहायक अवर निरीक्षक राजेंद्र राम एसटीएफ जवानों के साथ मलाही टोला के पास फ्लैग मार्च कर रहे थे. अपराधियों की दु:साहस पूर्ण कार्रवाई का आलम यह था कि घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधकर्मी उसी रास्ते से भाग निकले. पुलिस की इस शिथिलता की इलाके में भी चर्चा हो रही है. थानेदार को बथनाहा में मिली सूचनाबताया जाता है कि घटना की सूचना थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार को बथनाहा थाना पर मिली. वह विभागीय कार्य से वहां गये थे. सअनि श्री राम के साथ एसटीएफ के जवान नरहा, पटरहिया, हरपुर पीपरा, ननकार सिमरदह, अख्ता के इलाके में फ्लैग मार्च कर रहे थे. हालांकि सीमित संसाधन के बल पर बेहतर गश्त की उम्मीद नहीं की जा सकती है, लेकिन सच यह भी है कि जिस एसटीएफ बल को देख कर अपराधियों के पसीने छूटने लगते हैं, उनके इलाके में मार्च करने के दौरान हत्या को अंजाम दे देना बड़ी गंभीर चुनौती है.दो दिन पूर्व की थी दुकान की रेकीउदय सिंह की हत्या से दो दिन पूर्व अपराधियों ने उसी पल्सर बाइक से दुकान की रेकी की थी. मृतक के बड़े भाइ उमेश सिंह कहते हैं कि हत्या से दो दिन पूर्व उदय ने बताया था कि दो संदिग्ध युवक बाइक से दुकान के इधर उधर घूम रहा है. इस बात पर वह ग्रामीणों के साथ काफी ढूंढ़ा लेकिन वह संदिग्ध नहीं दिखा. इससे यह प्रतीत होता है कि हत्या से पूर्व अपराधियों ने रेकी की थी.
BREAKING NEWS
सुरक्षा में चूक से कटघरे में सुप्पी पुलिस!
सुरक्षा में चूक से कटघरे में सुप्पी पुलिस! फोटो-10व्यवसायी हत्याकांड, अपराधियों को मिला पूरा मौकाएसटीएफ के साथ गश्त कर रहे थे सअनि राजेंद्र रामहत्या को अंजाम देकर उसी रास्ते भागे बाइक सवार अपराधीप्रतिनिधि, सीतामढ़ी/सुप्पी. बराहीं चिंतामन चौक पर बेखौफ अपराधकर्मी एक तरफ जहां गोलियां बरसा रहे थे, वहीं दूसरी ओर सुप्पी सहायक थाने की पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement