छह डीलरों पर कार्रवाई तय परिहार प्रखंड के हैं सभी डीलर सदर एसडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण सीतामढ़ी. राशन व केरोसिन के वितरण में गड़बड़ी कर गरीबों की हकमारी करने वाले डीलरों की खैर नहीं होगी. इस तरह के मामले को सदर एसडीओ संजय कृष्ण गंभीरता से ले रहे हैं. परिहार प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से एसडीओ को डीलरों के खिलाफ शिकायतें मिली थी. इसकी जांच करायी गई है और प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए आधा दर्जन डीलरों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जांच को गठित थी टीम एसडीओ श्री कृष्ण ने एक साथ सभी आरोपित डीलरों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक टीम गठित की थी. इसमें एडीएसओ एके महतो के अलावा परिहार बीडीओ व सीओ एवं रीगा, बथनाहा व मेजरगंज एमओ शामिल थे. जांच 22 दिसंबर 15 को की गई थी. रिपोर्ट मिलते ही उसके आलोक में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. कई डीलरों पर कार्रवाई तय माना जा रहा है. महादेवपट्टी पंचायत का मामला महादेवपट्टी पंचायत के डीलर रेखा देवी जांच के दिन दुकान पर मौजूद नहीं थी. बगैर सूचना के दुकान छोड़ कर कहीं चली गयी थीं. दुकान पर राशन व केरोसिन के उठाव व वितरण का पंजी नहीं मिला. एसडीओ ने तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण के साथ ही अक्तूबर व नवंबर 15 के भंडार व वितरण पंजी के साथ तलब किया है. सुतिहारा पंचायत का मामला सुतिहारा के डीलर राजीव कुमार पर अक्तूबर में राशन आपूर्ति नहीं करने का आरोप है. जांच के दौरान रीता देवी ने टीम को बताया कि आठ यूनिट के राशन कार्ड पर 21 किलो चावल व 14 किलो गेहूं 150 रुपये लेकर दिया गया. यानी निर्धारित मात्रा से कम राशन दिया गया और अधिक पैसा लिया गया. 20 रुपये लीटर केरोसिन का वितरण करने का आरोप है. निर्धारित मात्रा से कम तेल देने का भी आरोप लगा है. वार्ड नौ के लोगों ने टीम को बताया कि डीलर द्वारा हर व्यक्ति को एक यूनिट कम राशन दिया जाता है. सुतिहारा के ही डीलर मुखा राम पर आरोप है कि अंत्योदय का राशन पांच किलो कम और 150 रुपये लेकर दिया जाता है. तेल कम देने व पैसा अधिक लेने का भी आरोप है. सबसे बड़ी बात यह कि उक्त डीलर द्वारा नवंबर 15 का राशन 28 नवंबर को उठाव किया गया, जिसका वितरण 22 दिसंबर तक किया जा रहा था. परसंडी पंचायत का मामला परसंडी के डीलर पारस कुमार पर उपभोक्ताओं को दो किलो कम खाद्यान्न देने एवं अंत्योदय के लाभुकों को 35 के बजाय 32 किलो खाद्यान्न देने का आरोप है. फरवरी 15 एवं अगस्त 15 का राशन वितरण नहीं करने का आरोप है. नवंबर 15 का खाद्यान्न काफी विलंब से वितरण करने का भी आरोप लगाया गया है. जांच के दौरान भंडार पंजी अद्यतन नहीं था. परसंडी के ही डीलर योगेंद्र साह पर एक-एक किलो कम चावल व गेहूं की आपूर्ति का आरोप है. पौने तीन लीटर के बजाय ढ़ाइ लीटर तेल 48 रुपये में देने का आरोप है. खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं डीलर विश्वनाथ मल्लिक पर उपभोक्ताओं के बीच अक्तूबर का खाद्यान्न वितरण नहीं करने का आरोप है. जांच के दौरान माहवार पंजी अद्यतन नहीं था. पंजी पर कई जगह ह्वाइटनर लगाया गया था.
BREAKING NEWS
छह डीलरों पर कार्रवाई तय
छह डीलरों पर कार्रवाई तय परिहार प्रखंड के हैं सभी डीलर सदर एसडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण सीतामढ़ी. राशन व केरोसिन के वितरण में गड़बड़ी कर गरीबों की हकमारी करने वाले डीलरों की खैर नहीं होगी. इस तरह के मामले को सदर एसडीओ संजय कृष्ण गंभीरता से ले रहे हैं. परिहार प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement