13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

लूट की बाइक के साथ दो गिरफ्तार फोटो-20 अपराधियों के पास से बरामद बाइकनगर के मेला रोड रिंग बांध के समीप लूटी गयी थी बाइकअपराधियों के पास से दो लोडेड पिस्तौल व बाइक बरामदगिरफ्तार अपराधियों में एक बेतिया तो दूसरा शिवहर का रहनेवालाप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को मेल रोड रिंग बांध […]

लूट की बाइक के साथ दो गिरफ्तार फोटो-20 अपराधियों के पास से बरामद बाइकनगर के मेला रोड रिंग बांध के समीप लूटी गयी थी बाइकअपराधियों के पास से दो लोडेड पिस्तौल व बाइक बरामदगिरफ्तार अपराधियों में एक बेतिया तो दूसरा शिवहर का रहनेवालाप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को मेल रोड रिंग बांध के समीप से दिनदहाड़े लूटी गयी बाइक के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि लूट के महज 15 मिनट के भीतर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को उक्त सफलता मिली है. इन अपराधियों के पास से दो लोडेड देसी पिस्तौल के साथ बिना नंबर की हीरो ग्लैमर बाइक भी बरामद किया गया है. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि फिलहाल पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं पकड़ाये अपराधियों में एक ने अपना नाम मेराज उर्फ राजू सिंह एवं दूसरे ने अभिषेक कुमार बताया है. दोनों पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया एवं शिवहर जिले के पुरनहिया थाना अंतर्गत वसंतपट्टी का रहनेवाला है. उसका एक साथी भागने में सफल हो गया, जिसका नाम अर्जुन कुशवाहा बताया जा रहा है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है. बैरगनिया जा रहा था एमआर हिमांशुबताया जाता है कि पेशे से मेडिकल रिप्रजेंटेटिव बंसबरिया निवासी हिमांशु कुमार अपनी टीवीएस अपाचे बाइक (बीआर 30जे 5930) से डॉक्टर को कॉल करने के लिए इसलामपुर के रास्ते बैरगनिया जा रहा था. रिंग बांध के पास वह रोड के बगल में बाइक खड़ी कर किसी से बात करने लगा. इसी बीच ग्लैमर बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां आकर रुका. एक ने पिस्तौल भिड़ा कर बाइक की चाबी छीन ली. भागने के क्रम में लूटी गयी बाइक से एक बच्चा को ठोकर लग गया. चेकिंग में पकड़ाया दूसरा अपराधीहल्ला होने पर ग्रामीण जुट गये और उसे दबोच लिया. दूसरे बाइक पर सवार अपराधी ग्रामीणों से बचने के लिए बाइक भवदेपुर की ओर मोड़ दिया. भवदेपुर चौक के पास नगर थाना के सअनि सुबोध ठाकुर सशस्त्र बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. पुलिस को देख कर एक अपराधी भाग निकला, वहीं चेकिंग के क्रम में दूसरा पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें