33 रनों से नानपुर की टीम बाजी मारी सीतामढ़ी : 15 वीं अंतर क्लब अमर प्रकाश वर्मा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को नानपुर व रीगा क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया. डा सुनील कुमार सुमन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उक्त मैच का शुभारंभ कराया. नानपुर के कप्तान मो मोजेम अली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. यह टीम 15.4 ओवर में 60 रन बना ऑल आउट हो गयी. रीगा की टीम के खिलाड़ी काफी कम समय तक पीच पर टिक पाये. यह टीम 7.1 ओवर में मात्र 27 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. इस तरह 33 रनों से नानपुर की टीम मैच जीत ली. टिंकू को मैन ऑफ द मैच नानपुर के खिलाड़ी टिंकू ने चार ओवर में मात्र 11 रन देकर छह विकेट लिया. इस उपलब्धि के लिए टिंकू को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. यह खिताब डुमरा क्रिकेट क्लब के संगठन सचिव मो शबीह अहमद ने दिया. एंपायर की भूमिका में कृतार्थ नंदन व रजनीश रंजन, स्कोरर विक्रम कुमार व उद्घोषक अंकेश कुमार थे. मैच का संचालन संयोजक पंकज कुमार सिंह ने किया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष अमिताभ सिंह नंदन, अखिलेश कुमार, सूरज भास्कर, प्रफुल्ल कुमार, दीपक सहगल, रितेश कुमार सिंह व श्याम किशोर प्रसाद के अलावा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
33 रनों से नानपुर की टीम बाजी मारी
33 रनों से नानपुर की टीम बाजी मारी सीतामढ़ी : 15 वीं अंतर क्लब अमर प्रकाश वर्मा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को नानपुर व रीगा क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया. डा सुनील कुमार सुमन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उक्त मैच का शुभारंभ कराया. नानपुर के कप्तान मो मोजेम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement