अग्नेयास्त्र के साथ तीन गिफ्तार शिवहर. जिले के पिपराही थाना पुलिस ने अग्नेयास्त्र के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी स्वापनाजी मेश्राम ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी के पास पिपराही थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी शौखी लाल राय पर हत्या की नियत से गोली मारने के बाद वे सभी भाग रहे थे. इसी दौरान पुलिस मोहनपुर के पास तोनों अपराधी को दबोच लिया है. गिरफतार अपराधियों में मोतीहारी जिला के गोविंदवारा गांव निवासी राजीव कुमार सिंह, फेनहारा थाना क्षेत्र कुंभरार निवासी मुकेश कुमार सिंह, व शिवहर जिला के पिपराही थाना क्षेत्र के वैरिया निवासी शशि सिंह का नाम शामिल है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतुस व दो मोबाईल वरामद किया है. इधर बताया जाता है कि शौखी लाल राय पर गोली चला कर भाग रहे उक्त तीनों अपराधियों पर ग्रामीणों ने तेजाब फेक कर वार किया. जिसमें तीनो घायल हो गये. इस बाबत पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कहा कि सभी का इलाज कराया गया है. गंभीर स्थिति नही है. थानाध्यक्ष सुजित कुमार ने बताया कि इनका इलाज एसकेएमसीएच मुजप्फरपुर में कराया गया है. सुपरवाईजर हत्या कांड में मुकेश पाठक का तीन सहयोगी गिरफतारशिवहर: शिवहर व सीतामढ़ी पुलिस के संयुक्त अभियान में पुलिस ने मुकेश पाठक का लाईनर उसके तीन सहयोगी को गिरफतार कर लिया है. एसपी स्वापनाजी मेश्राम ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में लक्ष्मीनिया टोले ताजपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह, सीतामढ़ी के कोईलीनानपुर निवासी अंचल झा व सैदपुर थाना क्षेत्र के माने चौक निवासी टून्ना झा उर्फ चुद्रकेतु झा को गिरफतार किया है. उक्त तीनों की संलिप्तता 2 दिसंबर को टेक्नो पावर बिजली कंपनी के सुपरवाईजर उतरप्रदेश के आजमगढ़ निवासी राजेंद्र प्रताप सिंह के हत्या में थी. यह मुकेश पाठक का लाईनर है. कहा कि दरभंगा में हुई दो इंजीनियर के हत्या में भी इसकी संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है.कहा कि पुलिस ने सुपरवाईजर हत्या कांड में प्रयोग किये गये सभी मोबाईल व एक बाईक को भी इनके पास से बरामद किया है.
BREAKING NEWS
अग्नेयास्त्र के साथ तीन गफ्तिार
अग्नेयास्त्र के साथ तीन गिफ्तार शिवहर. जिले के पिपराही थाना पुलिस ने अग्नेयास्त्र के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी स्वापनाजी मेश्राम ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी के पास पिपराही थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी शौखी लाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement