प्र्रधान को फटकार, डीपीओ ले गये संचिकाएं फोटो-5 संचिका की जांच करते डीपीओ डीपीओ स्थापना प्रेमचंद्र ने मध्य विद्यालय धुरवार उर्दू की किये जांच अनियमितता के विरोध में गत दिन ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन डीपीओ ने कहा, प्रथम दृष्टया लगता है गबन का मामला परसौनी : प्रखंड के मध्य विद्यालय, धुरवार उर्दू में गत दिनों प्रधान द्वारा अनियमितता बरते जाने के विरोध में ग्रामीणों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया था. इसी शिकायत के आलोक में मंगलवार को डीपीओ स्थापना प्रेमचंद्र ने विद्यालय पहुंच कर विभिन्न पहलुओं पर जांच की और प्रधान शिक्षक नसीम अहमद को जमकर फटकार लगायी. 857 में 270 बच्चे उपस्थित जांच के दौरान डीपीओ श्री प्रेमचंद्र ने पाया कि कुल नामांकित 857 में मात्र 270 छात्र-छात्राएं मौजूद हैं, जबकि करीब 80 फीसदी बच्चों का उपस्थिति बना कर एमडीएम, पोशाक, छात्रवृत्ति व नेपकीन की राशि का गबन किया गया है. प्रधान को फटकार लगाते हुए डीपीओ स्कूल की सभी संचिका को अपने साथ लेते चले गये. बीइओ का हुआ क्लास स्कूल की जांच के बाद डीपीओ बीआरसी पहुंचे और उनके क्षेत्र में स्कूलों की बदतर व्यवस्था को लेकर बीइओ नीतिश्वर पांडेय की जम कर क्लास लिये. साथ ही एक-एक कर सभी स्कूलों का सभी बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. स्कूल की व्यवस्था की बाबत डीपीओ श्री प्रेमचंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया गबन का मामला लगता है, पर जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. स्कूल की सभी संचिकाएं वृहत जांच के लिए जब्त की गई है. अनियमितता पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
प्र्रधान को फटकार, डीपीओ ले गये संचिकाएं
प्र्रधान को फटकार, डीपीओ ले गये संचिकाएं फोटो-5 संचिका की जांच करते डीपीओ डीपीओ स्थापना प्रेमचंद्र ने मध्य विद्यालय धुरवार उर्दू की किये जांच अनियमितता के विरोध में गत दिन ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन डीपीओ ने कहा, प्रथम दृष्टया लगता है गबन का मामला परसौनी : प्रखंड के मध्य विद्यालय, धुरवार उर्दू में गत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement