विद्युत बिल जमा को पंचायत स्तर पर लगेगा शिविर सीतामढ़ी : विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, डुमरा के कनीय अभियंता कमलेश कुमार शास्त्री के निर्देश पर डुमरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने के लिए 30 व 31 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जायेगा. यहां आ कर उपभोक्ता आसानी से अपना बिल जमा कर सकते हैं. जेई श्री शास्त्री ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिल जमा करने वाले कर्मी का नाम व मोबाइल नंबर भी प्रकाशित किया है. यहां लगना है शिविर बताया गया कि 30 दिसंबर को मध्य विद्यालय परिसर खजुरिया, नन्हे झा के दरवाजा पर परसौनी, लोहिया भवन रसलपुर बाजार, पंचायत भवन राघोपुर बखरी एवं मध्य विद्यालय केथरिया. वहीं 31 दिसंबर को पंचायत भवन कुम्हरा विशनपुर, मध्य विद्यालय बेरबास, मध्य विद्यालय मुरादपुर, पंचायत भवन रिखौली, पंचायत भवन भासर चौक, रामपुर परोरी के मुखिया जी के दरवाजे पर एवं पंचायत भवन मेथौरा में शिविर का आयोजन होना है. इन शिविरों में क्षेत्रीय जमाकर्ता कर्मी मौजूद रहेंगे. जमाकर्ता का नाम व मो. नंबर नाम पंचायत मो नंबर हिमांशु कुमार, परोहा 8084753251अवनीश कुमार, लगमा 9155918484विके साह मुरादपुर, रसलपुर 9931200012एन कुमार, कुम्हरा विशनपुर 9631891478सीमा कुमारी, भासर दक्षिणी 9162654311नंदनी कुमारी, बेरबास 8539936364 आरके साह, भासर उत्तरी 9472354136संजय कुमार, मेथौरा 8873328366
BREAKING NEWS
वद्यिुत बिल जमा को पंचायत स्तर पर लगेगा शिविर
विद्युत बिल जमा को पंचायत स्तर पर लगेगा शिविर सीतामढ़ी : विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, डुमरा के कनीय अभियंता कमलेश कुमार शास्त्री के निर्देश पर डुमरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने के लिए 30 व 31 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जायेगा. यहां आ कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement