रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने की वारदात, खिड़की के शीशे टूटे
Advertisement
सीतामढ़ी में डॉक्टर के क्लिनिक पर फायरिंग
रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने की वारदात, खिड़की के शीशे टूटे सीतामढ़ी : नगर के गणेश सिनेमा रोड स्थित चिकित्सक डॉ प्रेम पुष्प लोहिया के आवासीय क्लिनिक में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना रविवार सुबह करीब सवा छह बजे हुई. हालांकि, फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन क्लिनिक की खिड़की के शीशे […]
सीतामढ़ी : नगर के गणेश सिनेमा रोड स्थित चिकित्सक डॉ प्रेम पुष्प लोहिया के आवासीय क्लिनिक में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना रविवार सुबह करीब सवा छह बजे हुई. हालांकि, फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन क्लिनिक की खिड़की के शीशे टूट गये. फायरिंग की आवाज सुनकर ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ अजय यादव ने डॉक्टर
सीतामढ़ी में डॉक्टर
की पत्नी पुष्पा लोहिया को सूचना दी. इसके बाद अफरातफरी मच गयी. घटना को अंजाम देकर अपराधी पासवान चौक के रास्ते रिंग बांध की तरफ निकल गये. घटना को लेकर शहर में दहशत है.
बताया जाता है कि घटना के दौरान डॉ लोहिया घर में नहीं थे. वह मोतिहारी गए हुए थे, जो घटना की जानकारी होने पर लौटे हैं. डॉ. लोहिया की पत्नी ने घटना की सूचना मोबाइल पर पहले एसपी को दी.
इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर डीएसपी राजीव रंजन, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, अवर निरीक्षक राकेश कुमार पैंथर मोबाइल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है.
संदेह के आधार पर समीप के एक लॉज से अमरेश कुमार नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया रंगदारी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही सच्चाई सामने आयेगी.
25 अगस्त को मांगी गयी थी रंगदारी
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में अपराधियों ने डॉ लोहिया से रंगदारी की मांग की थी. इस संदर्भ में नगर थाने में प्राथमिकी कांड संख्या-669/15 दर्ज किया गया था. 25 अगस्त को डॉ लोहिया के मोबाइल पर मोबाइल नंबर 9430408295 से अज्ञात लोगों ने रंगदारी के लिए कॉल की थी. इसके बाद फिर दोबारा कोई कॉल नहीं आयी थी. फायरिंग की घटना को लेकर डॉ. लोहिया की पत्नी ने नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. फायरिंग के बाद अपराधी पासवान चौक के रास्ते रिंग बांध की तरफ निकल गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement