सीतामढ़ी : नगर के प्रमुख चिकित्सक डॉ. प्रेम पुष्प लोहिया के आवासीय क्लिनिक पर रविवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली बरसाये जाने की घटना ने शहरवासियों में एक बार फिर दहशत पैदा कर दिया है.
डॉक्टर के क्लिनिक पर फायरिंग के बाद तरह तरह की चर्चाओं का बाजार भी गरम है. दूसरी दफा नववर्ष की मजा को किरकिरा करने की साजिश के तौर भी इसे देखा जा रहा है. गौरतलब हो कि 31 दिसंबर 2014 की संध्या अपराधियों ने रंगदारी को लेकर शहर के प्रमुख दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की हत्या कर दी थी.
घटनाओं ने नगर में अमन चैन को छीन लिया था. सूत्र के मुताबिक नगर में अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने का खेल एक बार फिर पनपने लगा है. अपराधियों ने शहर के कुछ चिकित्सकों के अलावा व्यवसायियों को भी निशाने पर लिया है.
इन लोगों के मोबाइल पर रंगदारी के कॉल आने की भी चर्चा हो रही है. हालांकि इस संदर्भ में अब तक थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. बताया जाता है कि पांच वर्ष पूर्व भी अपराधियों ने नगर के प्रमुख चिकित्सकों के साथ व्यवसायियों को निशाना बनाया था, जिसमें शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार वर्मा, डॉ. मेजर बीएन झा, डॉ. अनिल कुमार सिंह के आवासीय क्लिनिक के बाहर बम विस्फोट किया गया था.
हालांकि कम क्षमता के बम से कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन इसको लेकर दहशत कायम रहा. इसके बाद अपराधियों ने मिथिला साइकिल स्टोर को निशाना बना कर बम फेंका, जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी भी हुए थे. तब तत्कालीन एसपी राकेश राठी को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. हालांकि बम विस्फोट का मास्टरमाइंड समेत कई अपराधी दबोचे गए, लेकिन दहशत कम नहीं हुआ.