29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6 बीइओ व प्रधान पर प्राथमिकी का आदेश

6 बीइओ व प्रधान पर प्राथमिकी का आदेश डीएम ने डीइओ को दिया आदेश गायब शिक्षिका को वेतन देने का मामलाडुमरा (सीतामढ़ी). डीएम राजीव रौशन ने तीन बीइओ व तीन प्रधान शिक्षक के खिलाफ डीइओ को प्राथमिकी का आदेश दिया है. इसमें परिहार, रीगा व सुप्पी बीइओ विजय कुमार सिंह, मो. इसलाम अंसारी व शशिभूषण […]

6 बीइओ व प्रधान पर प्राथमिकी का आदेश डीएम ने डीइओ को दिया आदेश गायब शिक्षिका को वेतन देने का मामलाडुमरा (सीतामढ़ी). डीएम राजीव रौशन ने तीन बीइओ व तीन प्रधान शिक्षक के खिलाफ डीइओ को प्राथमिकी का आदेश दिया है. इसमें परिहार, रीगा व सुप्पी बीइओ विजय कुमार सिंह, मो. इसलाम अंसारी व शशिभूषण तिवारी शामिल हैं. सुप्पी बीइओ पर दो वर्षों से गायब एक शिक्षिका को नियमित वेतन देने, बैठक से नदारद रहने, उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं देने व मोबाइल का स्विच ऑफ रखने का आरोप है. कुछ इसी तरह का आरोप रीगा बीइओ पर भी है. बता दें कि जदयू जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद ने डीएम से शिकायत की थी कि परिहार प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रैनपुर टोला रमनइका उर्दू, जगदर उर्दू व प्रावि कुनइया में पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की गई है. जांच में मामले की पुष्टि होने के बाद उक्त तीनों स्कूल के प्रधान शिक्षकों के साथ ही वहां के बीइओ के खिलाफ भी प्राथमिकी का आदेश दिया है. डीएम के उक्त आदेश से शिक्षा विभाग में सनसनी फैल गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें