डकैती मामले का आरोपी गिरफ्तार तरियानी. थाना पुलिस ने डकैती मामले में आरोपी वृन्दावन निवासी विनोद सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद ने दी है.मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तारशिवहर. श्यामपुर भटहां थाना पुलिस ने मारपीट करने के मामले में बहुआरा निवासी राजू साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस बाबत ग्रामीण जयनारायण साह द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करयी गयी थी. जिसमें मारपीट करने, आर्म्स दिखाकर रुपये छिन लेने का भी आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर नगर थाना पुलिस ने चोरी का एक बाइक बरामद किया है.एकल विद्यालय प्रशिक्षण सत्र का समापनशिवहर. विश्व हिंदू परिषद का विगत 11 दिसंबर से जारी प्रशिक्षण का समापन हो गया. इस दौरान लोगों ने नगर में जुलूस भी निकाला. प्रशिक्षण सत्र का समापन जिला अध्यक्ष अशोक उपाध्याय के भाषण के साथ हुआ. कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षित व्यक्तियों से प्रशिक्षण का लाभ घर-घर पहुंचाने का आग्रह किया. मौके पर संगठन मंत्री वीरेंद्र तिवारी, संरक्षक राकेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष उमेश कुमार, नगर अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, जिला मंत्री बैधनाथ शाहपुरी, समेत कई मौजूद थे.कानून के दायरे में ही कैदी के समस्या का होगा समाधान: जज फोटो. एसई-9 कार्यक्रम में जज सुभाष चंद्र व अन्यशिवहर. मंडल कारा शिवहर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जज सुभाष चंद्रा ने कैदियों के समस्याओं को विधि सम्मत समाधान के उपाये सुझाये. उन्होंने कैदियों को साफ शब्दों में कहा कि उनकी समस्या का समाधान विधि के दायरे में रहकर ही किया जा सकेगा. इस दौरान कारा में दी जाने वाली कैदियों की चिकित्सा सुविधा, कपड़ा, दवा, भोजन समेत विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर काराधीक्षक रामाधार सिंह, जेलर राजेश कुमार समेत कई मौजूद थे.रामकृपा विनू सुलभ न सोई फोटो. 10 प्रवचन देते संतशिवहर. जिले के मथुरापुर कहतरवा पंचायत के आचार्य मठ कहतरवा में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ एवं श्री सीताराम नवाह के दौरान महंत मुक्ती नारायाणाचार्य ने प्रवचन देते हुए राम-नाम के महिमा को बताया वही राम के आदर्शो पर चलने की सलाह दी. उन्होंने शिव व राम के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा बिनु सत्संग विवेक न होइ, राम कृपा बिनू सुलभ न सोई. कहा कि राम व शिव के आराधना से दैविक, दैहिक व भौतिक सभी विकार समाप्त हो जाता है. इधर स्वामी अरविंद जी आचार्य ने भी अध्यात्मिक प्रवचन दिया. कथा 25 दिसंबर तक चलेगा.
BREAKING NEWS
डकैती मामले का आरोपी गिरफ्तार
डकैती मामले का आरोपी गिरफ्तार तरियानी. थाना पुलिस ने डकैती मामले में आरोपी वृन्दावन निवासी विनोद सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद ने दी है.मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तारशिवहर. श्यामपुर भटहां थाना पुलिस ने मारपीट करने के मामले में बहुआरा निवासी राजू साह को गिरफ्तार कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement