27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुपरी अपडेट / सीतामढ़ी

पुपरी अपडेट / सीतामढ़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन पुपरी. प्रखंड के सीआरसी मध्य विद्यालय मड़वारी में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. लंबी कूद, ऊंची कूद, 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, पेंटिंग, कविता, संगीत व कबड्डी समेत अन्य प्रतियोगिताओं में 23 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. उक्त सफल प्रतिभागी बीआरसी स्तर पर होने […]

पुपरी अपडेट / सीतामढ़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन पुपरी. प्रखंड के सीआरसी मध्य विद्यालय मड़वारी में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. लंबी कूद, ऊंची कूद, 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, पेंटिंग, कविता, संगीत व कबड्डी समेत अन्य प्रतियोगिताओं में 23 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. उक्त सफल प्रतिभागी बीआरसी स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके पर बीइओ नीतिश्वर महतो, रामफल महतो, अजय ठाकुर, सत्यनारायण कुमार व विक्की कुमार समेत अन्य मौजूद थे. 29 से महायज्ञ का आयोजन सुरसंड. प्रखंड मुख्यालय स्थित पूर्व राज्यपाल सर सीपीएन सिंह के आवासीय परिसर में त्रिनेती महायज्ञ को लेकर शनिवार को बालक दास जी महाराज की देख रेख में भूमि पूजन किया गया. 29 जनवरी से 9 फरवरी तक महायज्ञ होना है. बालक दास ने बताया कि 52 देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की जायेगी. वृंदावन से रामलीला की मंडली आयेगी. प्रवचन भी होगा. मौके पर पप्पू यादव, दीना नाथ दास, बजरंगी दास, विलट राय, भोला साह, शत्रुघ्न ठाकुर व वीरेंद्र यादव समेत अन्य मौजूद थे. खेलकूद का आयोजन सुरसंड. मध्य विद्यालय पिपराही में संकुल स्तर पर छात्र-छात्राओं के बीच दौड़ व ऊंची कूद समेत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सफल छात्र व छात्रा रवीन कुमार, अभिषेक कुमार व छात्रा रिंकु कुमार समेत अन्य को पुरस्कृत किया गया. मौके पर सीआरसीसी वीरेंद्र पासवान, प्रधान शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार, राम सेवक सिंह व मो अब्बास समेत अन्य मौजूद थे.तीन घंटे तक रहा जामफोटो-31 पुल पर पिकअप व जाम पुपरी. पुपरी-सुरसंड मुख्य पथ में बुढ़नद नदी के पुल पर एक पिकअप वैन का बैरिंग टूट जाने के कारण करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा. इस दौरान पूल के दोनों ओर वाहन की लंबी कतारे लग गयी. बाद में अवर निरीक्षक महेश्वर शर्मा ने शस्त्र बलों के सहयोग से जाम समाप्त कराया. बताया गया है कि पिकअप नंबर-बीआर30जी/1744 कोई समान लोड कर सुरसंड से पुपरी की ओर जा रही थी. स्कूल को भूमि का निरीक्षणफोटो- 29 निरीक्षण करते सीओ व सीआइ पुपरी. वरीय अधिकारी के निर्देश पर सीओ लवकेश कुमार ने राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी सीआइ युगल किशोर प्रसाद व अमीन के साथ प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में स्वीकृत प्राथमिक विद्यालयों के लिए भूमि का निरीक्षण किया. सीओ ने बताया कि नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सिंगयाही रोड मरघटीया, प्राथमिक विद्यालय चकला टोला, प्रावि हिरौली व प्रावि अनुसूची जाति पुपरी में विद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध हो गया है. शेष के लिए खोज जारी है. बाईक दुर्घटना में तीन जख्मी फोटो- 30 इलाजरत जख्मी पुपरी : नगर के आदर्श कोचिंग के समीप शनिवार को बाईक दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हो गये. बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मकीया गांव निवासी व जख्मी लक्ष्मी साह की चिकित्सा पीएचसी में की गयी. अन्य दो का इलाज निजी क्लिनिक में हुआ. दुर्घटना का कारण संतुलन बिगड़ना बताया गया है. केंद्र पर सामाजिक अंकेक्षण फोटो-8 अंकेक्षण करते वार्ड सदस्य परसौनी : प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वार्ड सदस्य की अध्यक्षता व ग्रामीणों की मौजूदगी में सामाजिक अंकेक्षण किया गया. मौके पर लोगों को केंद्र से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी. केंद्र संख्या-12 की सेविका रानी कुमारी को साफ-सफाईर् पर ध्यान देने व अन्य कई सलाह दी गयी. अगले शनिवार को कृषि मेला डुमरा : जिला कृषि कार्यालय परिसर में शनिवार को डीएओ पीके झा ने जिले के निबंधित कृषि यंत्र विक्रेताओं के साथ बैठक की. दुकानदारों को बताया कि अगले शनिवार को कार्यालय परिसर में कृषि यंत्रों का मेला लगाया जायेगा. परमिट प्राप्त किसान मेला से कृषि यंत्र खरीद कर सरकारी अनुदान का लाभ उठा सकेंगे. सभी कृषि समन्वयकों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों के किसानों के बीच एक-एक लाख का अनुदान वितरण कराने के लिए उस अनुरूप यंत्रों की खरीद सुनिश्चित करायेंगे. बैठक से कई विक्रेता नदारद रहे. इसे डीएओ श्री झा ने गंभीरता से लिया और स्पष्ट कर दिया कि अगली बैठक में नदारद रहने वाले विक्रेताओं पर अनुशासनिक कार्रवाई करने के साथ ही उनका निबंधन रद्द करने की भी कार्रवाई की जायेगी. एमडीएम की समीक्षा डुमरा : जिला एमडीएम के प्रभारी पदाधिकारी सह डीपीओ जय शंकर ठाकुर ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में बैठक कर एमडीएम की समीक्षा की. एक -एक कर सभी प्रखंडों के स्कूलों में एमडीएम की स्थिति व बीआरपी के कार्यों की समीक्षा की. सभी बीआरपी को हर माह कम से कम 30 स्कूलों का निरीक्षण का प्रतिवेदन देने व 20 दिसंबर तक निर्माणाधीन किचन शेड का निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. वैसे विद्यालयों की सूची मांगी गयी जो राशि के निकासी के बाद भी किचन शेड का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराये है ताकि संबंधित प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. दो युवक हिरासत में रून्नीसैदपुर : थाना कांड संख्या 632/15 में पुलिस ने शनिवार को चक्की ढ़ाब के शुभम कुमार व चौड़ा रामपुर के गोविंद कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दोनों युवकों को हिरासत में लिये जाने पर ग्रामीणों ने कोरलहिया चौक के समीप आधा घंटा के लिए सड़क जाम किया था. प्रशासन के समझाने पर सड़क जाम समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें