17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायत्री परिवार द्वारा आयुर्वज्ञिान ट्रस्ट का गठन

गायत्री परिवार द्वारा आयुर्विज्ञान ट्रस्ट का गठन — बाजपट्टी प्रखंड के बाजितपुर में खुला कार्यालय– डॉ आभा सिंह ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष बनी– डॉ सिंह ने अस्पताल निर्माण के लिए दान में दी भूमिसीतामढ़ी : गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के रचनात्मक अभियान को जन समाज में पहुंचाने के उद्देश्य से पंडित […]

गायत्री परिवार द्वारा आयुर्विज्ञान ट्रस्ट का गठन — बाजपट्टी प्रखंड के बाजितपुर में खुला कार्यालय– डॉ आभा सिंह ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष बनी– डॉ सिंह ने अस्पताल निर्माण के लिए दान में दी भूमिसीतामढ़ी : गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के रचनात्मक अभियान को जन समाज में पहुंचाने के उद्देश्य से पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य मृत्युंजय आयुर्विज्ञान ट्रस्ट का गठन किया गया है. संस्थापक अध्यक्षा व गायत्री परिवार की सदस्य डॉ आभा सिंह द्वारा गठित ट्रस्ट का प्रधान कार्यालय जिले के बाजपट्टी प्रखंड के बाजितपुर में खोला गया है. शुक्रवार को प्रबंध समिति का गठन किया गया जिसमें डॉ अजय कुमार को सचिव, धनंजय चौधरी को कोषाध्यक्ष एवं शशि कुमार को कार्यालय प्रभारी के रुप में चयन किया गया. इसके अतिरिक्त गायत्री परिवार के जिला संयोजक विद्या धर पांडेय, डॉ गुलाब चंद्र, श्याम चौधरी, शिव कांत चौधरी, शकुंतला चौधरी तथा सलाहकार के रुप में डॉ वसंत कुमार मिश्र, डॉ नंदकिशोर प्रसाद, डॉ नवल किशोर सिंह, डॉ रामेश्वर झा, मेदांता के न्यूरो सर्जन डॉ अजया नंद झा, डीके झा एवं महेश्वर चौधरी को नामित किया गया. गठन के पश्चात आयोजित बैठक में डॉ आभा सिंह ने अस्पताल बनाये जाने के लिए दान स्वरूप भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा की, जिसका उपस्थित लोगों ने समर्थन किया. — भगवती देवी शर्मा के नाम पर बनेगा अस्पतालअखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका वंदनिया माता भगवती देवी शर्मा के नाम पर माता भगवती नयन ज्योति अस्पताल एवं आर्यु अनुसंधान केंद्र रखा गया है. ट्रस्ट के सचिव डॉ कुमार ने बताया कि उक्त अस्पताल अगले तीन वर्ष में बन कर तैयार हो जायेगा. अस्पताल के संचालन के लिए अध्यक्षा ने तत्काल अपने निजी आवास को उपलब्ध कराया है. जिसमें तत्काल चिकित्सा व्यवस्था(ओपीडी) वाह्य विभाग का संचालन 12 दिसंबर से प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को प्रात: नौ से दो बजे तक प्रभावी रुप से किया गया है. — चिकित्सकों ने दी सेवा की स्वीकृतिउक्त अस्पताल में सामान्य रोग, बाल रोग, नेत्र रोग, असाध्य रोग तथा जेनरल सर्जरी के लिए उपचार, परामर्श, पैथोलॉजिकल की व्यवस्था की गयी है. जिसमें डॉ अजय कुमार, डॉ गुलाब चंद्रा, डॉ नंदकिशोर प्रसाद तथा महीने के द्वितीय एवं अंतिम रविवार को आयुर्वेद चिकित्सक डॉ वसंत कुमार मिश्र, डॉ रामेश्वर झा एवं महीने के तीसरे रविवार को वरिष्ठ सर्जन डॉ नवल किशोर सिंह अपनी सेवा देने की स्वीकृति प्रदान की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें