23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौर से चंद्रनिगाहपुर तक बनाया मानव श्रृंखला

गौर से चंद्रनिगाहपुर तक बनाया मानव श्रृंखला फोटो-8 शक्ति प्रदर्शन करते चुड़े भावर पार्टी के लोगनेपाल में मधेश आंदोलन 118 वें दिन भी जारीआंदोलनकारियों ने किया नेपाल सरकार का विरोधचुड़े भावर राष्ट्रीय एकता पार्टी का सर्लाही में शक्ति प्रदर्शनप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन शुक्रवार को 118 वें दिन भी जारी रहा. […]

गौर से चंद्रनिगाहपुर तक बनाया मानव श्रृंखला फोटो-8 शक्ति प्रदर्शन करते चुड़े भावर पार्टी के लोगनेपाल में मधेश आंदोलन 118 वें दिन भी जारीआंदोलनकारियों ने किया नेपाल सरकार का विरोधचुड़े भावर राष्ट्रीय एकता पार्टी का सर्लाही में शक्ति प्रदर्शनप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन शुक्रवार को 118 वें दिन भी जारी रहा. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गौर से चंद्रनिगाहपुर तक 42 किलोमीटर मानव शृंखला बना कर नेपाल सरकार का विरोध किया. मानव शृंखला की वजह से उक्त मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. इस दौरान बड़ी संख्या में मोरचा कार्यकर्ता भी शामिल थे. वहीं गौर-बैरगनिया पथ के मैत्री पुल पर धरना देकर नाकेबंदी जारी रखा गया. उधर सर्लाही जिले में चुड़े भावर राष्ट्रीय एकता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया. जिले के हरिवन में भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता जुटे थे. शक्ति प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. पार्टी के अध्यक्ष बदरी न्योपाने ने बताया कि मधेशी मोरचा के नाजायज दबाव के कारण चुड़े भावर प्रदेश का अस्तित्व समाप्त हो रहा है. तत्कालीन प्रधानमंत्री से हुआ था समझौता सरकार के पिछले सहमति के अनुसार चुड़े भावर क्षेत्र को मिला कर अलग प्रदेश बनाया जाना है. तत्कालीन प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला की सरकार व चुड़े भावर के बीच नेपाली शक संवत 2064 के भादो माह में अलग चुड़े भावर प्रदेश बनाने का समझौता हुआ था. न्योपाने ने कहा कि मधेशी मोरचा के दबाव में आकर सरकार समझौते का क्रियान्वयन करना नहीं चाह रही है. इससे देश का राष्ट्रीय एकता संकट में पड़ गयी है. गिरफ्तार पांच कार्यकर्ताओं पर मुकदमा वहीं सर्लाही में परचा बांट रहे स्वतंत्र मधेश गंठबंधन सीके राउत गुट के 11 गिरफ्तार कार्यकर्ताओं में से पांच पर सार्वजनिक अपराध कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए स्थानीय डीएसपी रमेश खरका ने बताया कि स्वतंत्र मधेश गंठबंधन के संयुक्त संयोजक नवलपरासी जिले के परासी नगरपालिका वार्ड संख्या-पांच निवासी कैलाश महतो, धर्मलाल राय, सुरेश यादव, अखिलेश्वर प्रसाद राय एवं हृदय नारायण चौधरी पर उक्त मुकदमा दर्ज किया गया है. छह कार्यकर्ताओं को गुरुवार को ही रिहा कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें