13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में ही बनी थी लोहखर चौक पर भिड़ंत की योजना

रात में ही बनी थी लोहखर चौक पर भिड़ंत की योजना फोटो नंबर-30,31,32, मौके पर मौजूद सदर एसडीओ, बीडीओ, सीओ व पुलिसकर्मी, 33 व 34, सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी लालू व सोमन के वर्चस्व के बीच पीस रहे दोनों गांव के ग्रामीणथानाध्यक्ष ने बंद करवा दिया था जुआ का धंधासीतामढ़ी/सोनबरसा. जिले के सोनबरसा थाना […]

रात में ही बनी थी लोहखर चौक पर भिड़ंत की योजना फोटो नंबर-30,31,32, मौके पर मौजूद सदर एसडीओ, बीडीओ, सीओ व पुलिसकर्मी, 33 व 34, सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी लालू व सोमन के वर्चस्व के बीच पीस रहे दोनों गांव के ग्रामीणथानाध्यक्ष ने बंद करवा दिया था जुआ का धंधासीतामढ़ी/सोनबरसा. जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के लोहखर व बथनाहा थाना क्षेत्र के हरिबेला गांव के लालू व सोमन ने सोमवार की रात ही एक-दूसरे पर धावा बोलने की योजना बना ली थी. इसके लिए सोमवार की रात लालू व सोमन ने समर्थकों के साथ रात भर गांव में घुम कर ग्रामीणों को गांव की प्रतिष्ठा का हवाला देकर गोलबंद करते रहे. हालांकि इससे पूर्व सोमवार की शाम में लालू व सोमन के बीच तनातनी हो चुकी थी. चर्चा है कि सोमवार की शाम तनातनी के बाद समर्थकों के आने पर फायरिंग भी हुई थी. हालांकि सोनरबरसा थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी के आने के बाद दोनों अपने समर्थकों के साथ लौट गये. स्थानीय पुलिस आधी रात के बाद कुछ चौकीदारों को तैनात कर शांति बहाल करने के बाद लौट गये. पुलिस के जाने के बाद ही गोलबंदी व हमले की योजना बनने लगी. जब दोनों गांव के लोग एक-दूसरे को मरने-मारने पर उतारू होकर आमने-सामने हो गया. घटना के बाद से सदर एसडीओ संजय कृष्ण, बथनाहा बीडीओ विनय कुमार सिंह, सीओ शिवशंकर राय, सोनबरसा बीडीओ कामिनी कुमारी, सीओ सत्येंद्र कुमार दत्त समेत कई अधिकारी व थानाध्यक्ष घटनास्थल पर कैंप कर रहे है. क्या हैं लालू व सोमन के बीच विवादजख्मियों ने नगर थाना पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम हरीबेला गांव निवासी सोमन लोहखर चौक पर एक सैलून में दाढ़ी बनाने गया था. वहां बगल में आपराधिक पृष्ठभूमि का लालू पासवान मौजूद था. सोमन भगत को सुना कर लालू गाली-गलौज देने लगा. सोमन के साथ गाली-गलौज करने की जानकारी मिलने पर पहुंचे नागेंद्र भगत व लालू के बीच तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घायलों के अनुसार लालू ने हवाइ फायरिंग कर दी. लालू के पिस्तौल में दो ही गोली रहने के कारण वह अपने गांव की ओर चला गया. लालू ने गांव में हरिबेला गांव के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए समर्थन मांगा. रात में ही लोहखर गांव के सैकड़ों लोग नागेंद्र भगत के घर पर हमला बोल कर रोड़ेबाजी करने लगा. जान बचाने के लिए नागेंद्र भगत अपने तीनों भाई के साथ पीछे के दरवाजे से भागने में कामयाब रहा, परंतु लोहखर के ग्रामीणों ने नागेंद्र के घर में तोड़फोड़ व लूटपाट की. इसी बीच चार-पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. करीब ढ़ाई बजे रात को कुछ चौकीदारों को छोड़ कर अन्य पुलिस कर्मी चले गये. इधर लोहखर गांव के लोगों का कहना है कि नागेंद्र भगत अपने घर के छत पर जुआ का धंधा चलाता था. करीब 4 माह पूर्व थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी के कड़ाई के बाद नागेंद्र को अपना धंधा बंद करना पड़ा था. नागेंद्र अब अपना धंधा नगर थाना क्षेत्र के पुनौरा चौक के समीप किसी स्थान पर जुआ का धंधा चलाने लगा. इस दौरान सोमन को किसी ने चार-पांच दिन पूर्व पिटाई कर दी. सोमन को शक है कि लालू के कहने पर उसकी पिटाई की गयी. इसी बात को लेकर सोमवार को सोमन लोहखर चौक पर लालू से विवाद करने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें