मोरचा कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध जुलूस फोटो-30 सड़क पर प्रदर्शन करते लोगनेपाल में मधेस आंदोलन 113 वें दिन भी जारीमधेस क्रांति चौक पर सरकार के विरोध में नारेबाजीमोरचा नेताओं ने कहा, अधिकार मिलने तक संघर्ष जारीप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेस आंदोलन रविवार को 113 वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान ब्रह्मपुरी एवं बंजरहा गाविस के मधेसी मोरचा कार्यकर्ताओं ने गौर में जुलूस निकाला. क्रांति चौक से निकला जुलूस गौर-बैरगनिया मुख्य पथ के नो-मेंस लैंड तक गया. जुलूस में शामिल लोग संविधान में मधेस के अधिकार को शामिल करने की मांग करते हुए नेपाल सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. सद्भावना युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभु सुप्रीम, पूर्व सभासद बबन सिंह एवं तमलोपा के अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नेपाल सरकार एवं प्रमुख तीन दलों के नेता मधेसियों को उनके अधिकार से वंचित रखना चाह रहे थे. भेदभाव की नीति अपनायी जा रही है. बताया कि भारत सरकार को भी लोकतंत्र व मधेसियों को न्याय दिलाने के लिए नेपाल सरकार पर दबाव डालना चाहिए. यह कहां का न्याय है कि 51 प्रतिशत जनसंख्या वाले मधेशी समुदाय को संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मात्र 65 सीट दिया जा रहा है. वहीं 49 प्रतिशत जनसंख्या वाले पहाड़ी क्षेत्र में सौ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र निर्धारित किया गया है. नेताओं ने कहा कि जब तक समानता के अधिकार को संविधान में शामिल नहीं किया जायेगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा. पूर्व नरेश के समर्थन में रैली का प्रयासपूर्व नरेश ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह के समर्थन में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी एवं राप्रपा(नेपाल) के कार्यकर्ताओं ने गौर में रैली निकालने का प्रयास किया, जिसे मोरचा के युवा कार्यकर्ताओं ने विफल कर दिया. मोरचा नेताओं के कड़ा विरोध के कारण टकराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गयी. पार्टी लीक से हट कर समर्थनए माओवादी के वरिष्ठ नेता तथा रौतहट निर्वाचन क्षेत्र संख्या-एक के सांसद प्रत्याशी राजकिशोर यादव ने पार्टी लीक से हट कर मधेस आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने गौर में प्रेस बयान जारी कर आंदोलन चलाने की घोषणा की है. इसके लिए 38 सदस्यीय आंदोलन समिति का भी गठन किया है. जिसमें मनोज कुमार यादव, त्रिभुवन साह, वहीद अंसारी, सियाराम कुशवाहा, जयप्रकाश साह समेत अन्य लोगों को शामिल किया गया है.
मोरचा कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध जुलूस
मोरचा कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध जुलूस फोटो-30 सड़क पर प्रदर्शन करते लोगनेपाल में मधेस आंदोलन 113 वें दिन भी जारीमधेस क्रांति चौक पर सरकार के विरोध में नारेबाजीमोरचा नेताओं ने कहा, अधिकार मिलने तक संघर्ष जारीप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेस आंदोलन रविवार को 113 वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान ब्रह्मपुरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement