21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मशरुम की खेती से महिलाओं को जोड़ने पर बल

मशरुम की खेती से महिलाओं को जोड़ने पर बल फोटो नंबर- 26 दीप प्रज्वलित करते पूर्व सांसद व अन्य, 27 मृदा कार्ड देते अतिथि पुपरी. कृषि विज्ञान केंद्र, सीतामढ़ी के प्रशासनिक भवन में किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर वैज्ञानिकों द्वारा मुख्य अतिथि सुरसंड विधायक अबू दौजाना, केंद्र के […]

मशरुम की खेती से महिलाओं को जोड़ने पर बल फोटो नंबर- 26 दीप प्रज्वलित करते पूर्व सांसद व अन्य, 27 मृदा कार्ड देते अतिथि पुपरी. कृषि विज्ञान केंद्र, सीतामढ़ी के प्रशासनिक भवन में किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर वैज्ञानिकों द्वारा मुख्य अतिथि सुरसंड विधायक अबू दौजाना, केंद्र के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद नवल किशोर राय व सचिव सुदिष्ट कुमार को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया. उक्त अतिथियों के अलावा आत्मा के निदेशक डीएन साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. किसानों को दी जानकारी पशु चिकित्सा वैज्ञानिक डाॅ किंकर कुमार ने किसानों को केंद्र के उद्देश्यों से अवगत कराया. कृषक प्रशिक्षण, युवा प्रशिक्षण व अन्य प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गयी. परियोजना निदेशक श्री साहू ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह बना कर उसे मशरुम उत्पादन से जोड़ने की बात कही. कार्यक्रम समन्वयक डाॅ राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि आज मृदा परीक्षण काफी आवश्यक हो गया है. ऐसा नहीं होने से खाद व उर्वरक की सही मात्रा की जानकारी नहीं मिल सकती. जानकारी के अभाव में ही खेती में अधिक खर्च हो जाते हैं. इससे पूर्व केंद्र के अध्यक्ष श्री राय ने किसानों से मिट्टी का नमूना केंद्र में ला कर जांच कराने व उसकी रिपोर्ट मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से प्राप्त करने की अपील की. विधायक श्री दौजाना ने वैज्ञानिक तरीके से खेती को लाभदायक बताया. मौके पर 250 किसानों के बीच स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन बृज भूषण मिश्रा ने किया. सचिव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. मौके पर रामचंद्र सिंह, नित्यानंद प्रसाद, कृष्ण कुमार तिवारी, बैद्यनाथ राउत, हरि नारायण राय, विजय कुमार, दुर्गानंद पटेल, चंद्र किशोर लाल कर्ण, राकेश कुमार, प्रकाश चंद्रा व सिकंदर राय समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें