21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मान समारोह का आयोजन

सम्मान समारोह का आयोजन सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय स्थित आमवि सोशल क्लब में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ एवं प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राजकीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रमेश प्रसाद यादव को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव महेंद्र प्रसाद शाही ने अंग वस्त्र […]

सम्मान समारोह का आयोजन सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय स्थित आमवि सोशल क्लब में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ एवं प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राजकीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रमेश प्रसाद यादव को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव महेंद्र प्रसाद शाही ने अंग वस्त्र व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन श्री शाही व राधेश्याम शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि नारायण राय व मंच संचालन श्यामानंद झा ने किया. वक्ताओं ने श्री यादव को एक कुशल शिक्षक नेता बताया. प्रखंड सचिव दीनानाथ सिंह ने बताया कि श्री यादव शिक्षकों के समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, इसलिए वे सभी के ह्रदय में रहते हैं. मौके पर सत्येंद्र नारायण सिंह, रामईश्वर सिंह, श्यामबाबू झा, डीएन सिंह, उपेंद्र यादव, कर्मवीर पासवान, हरिश्चंद्र यादव, रंजना झा, उमा शरण व महताब बैठा समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें