28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल प्रतियोगिता में चयनित छात्र पुरस्कृत

खेल प्रतियोगिता में चयनित छात्र पुरस्कृत एसई-2 पुरस्कार देते प्राचार्य व अन्य.शिवहर. स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल फतहपुर में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. जिसमें चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागी को सम्मानित किया गया. प्राचार्य गोविंद ठाकुर ने सभी वर्ग के करीब 30 से अधिक छात्रों को मेडल व कप […]

खेल प्रतियोगिता में चयनित छात्र पुरस्कृत एसई-2 पुरस्कार देते प्राचार्य व अन्य.शिवहर. स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल फतहपुर में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. जिसमें चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागी को सम्मानित किया गया. प्राचार्य गोविंद ठाकुर ने सभी वर्ग के करीब 30 से अधिक छात्रों को मेडल व कप देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों हाउस अरावली, नीलगिरी, उदयगिरी व शिवालिक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर शिक्षक अजय कुमार, केशव कुमार, पूनम गुप्ता, राजू सिंह समेत कई मौजूद थे.राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को बैंकर्स की बैठकशिवहर. स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर जिला जज गंगोत्री राम त्रिपाठी के अध्यक्षता में बैंकर्स की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जिला जज ने लोक अदालत के बारे में जानकारी दी. बताया गया कि 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय परिसर में लगेगा, जिसमें सभी सुलहनीय वाद का निपटारा किया गया. बैंकर्स ने बताया कि कई लोग पर सर्टिफिकेट केस की तैयारी है. ऐसे लोगों का मामला इस लोक अदालत में सुलझाया जा सकता है. इसमें लेवर से संबधित मामले, मनरेगा के मामले, राजस्व, बिजली, रेलवे,वन, समेत 18 से अधिक सुलहनीय वाद का निपटारा किया जायेगा. मौके पर एलडीएम पदीप कुमार व सभी बैंक के शाख प्रबंधक व प्रतिनिधि मौजूद थे.अंबेदकर की पुण्यतिथि आज, समारोह की तैयारी पूरीशिवहर. भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेदकर की 60 पुण्यतिथि समारोह राजकीय मध्य विद्यालय शिवहर में रविवार को मनाया जायेगा. उसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अंबेदकर विचार मंच के संयोजक नथूनी चौधरी मूर्तिकार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम राजकुमार करेंगे.जबकि विशिष्ट अतिथि एडीएम मनन राम व एसडीओ लालबाबू सिंह होंगे.लिपिक संघ की राज्यस्तरीय बैठक स्थगितशिवहर. 12 दिसंबर को विधिक लिपिक संघ की राज्यस्तरीय बैठक स्थगित कर दी गयी है. उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने दी है.मतदाता सूचि विखंडन कार्य पूरापुरनहिया. प्रखंड में मतदाता सूचि विखंडन का कार्य पूरा कर अनुमोदन के लिए उसे जिला को भेज दिया गया है. उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ रइसुद्दीन ने कहा कि विखंडन के बाद प्रखंड में कुल मतदाता 54,589 रह गये हैं. अदौरी पंचायत में 6393, बखार चंडिहा में 6153,बसंत जगजीवन में 6476, बसंतपट्टी में 6264, बराहीं जगदीश में 6365, कोल्हुआ ठिकहां में7479, बैरिया में 6517 व दोस्तीयां में 7942 मतदाता रह गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें