25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय का उपयोग करने का मांगा प्रमाण

शौचालय का उपयोग करने का मांगा प्रमाण फोटो नंबर- 6 व 7 मौजूद बीडीओ व बीइओ एवं अन्य. बोखड़ा. बीआरसी में शनिवार को गुरु गोष्ठी हुआ. इस दौरान बीडीओ महेश्वर पंडित, बीइओ रामवृक्ष सिंह व पूर्व प्रमुख हुकूमदेव नारायण यादव भी मौजूद थे. बैठक में पहली बार उत्क्रमित हाइस्कूल के भी प्रधान शिक्षक शामिल हुए. […]

शौचालय का उपयोग करने का मांगा प्रमाण फोटो नंबर- 6 व 7 मौजूद बीडीओ व बीइओ एवं अन्य. बोखड़ा. बीआरसी में शनिवार को गुरु गोष्ठी हुआ. इस दौरान बीडीओ महेश्वर पंडित, बीइओ रामवृक्ष सिंह व पूर्व प्रमुख हुकूमदेव नारायण यादव भी मौजूद थे. बैठक में पहली बार उत्क्रमित हाइस्कूल के भी प्रधान शिक्षक शामिल हुए. बीइओ श्री सिंह ने सभी प्रधान व शिक्षकों से इस आशय का प्रमाण पत्र मांगा कि वे घर पर शौचालय का उपयोग करते हैं अथवा नहीं. इससे पूर्व बच्चों की सूची सीडी में देने, बाल पंजी अद्यतन करने, नामांकन बंद करने समेत अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. किचेन शेड को अल्टीमेटम प्राथमिक विद्यालय, भीम टोल सतेर, बड़ी धरमपुर व मुसहरी टोल में राशि आवंटित करने के बावजूद किचेन शेड अधूरा रहने को बीइओ ने गंभीरता से लिया और उक्त तीनों स्कूल के प्रधान शिक्षकों को चेतावनी दी है कि, 10 दिन के अंदर शेड का निर्माण पूरा करा लें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. एमडीएम बंद रखना अपराध बीइओ ने कहा कि बराबर किसी न किसी स्कूल में एमडीएम बंद रहने की बात सामने आती रहती है. एमडीएम बंद रखना अपराध है. इसके लिए सीधे प्रधान शिक्षक दोषी माने जायेंगे. कुछ प्रधान शिक्षकों को दूरभाष पर विभाग को रिपोर्ट करने में परेशानी होती थी. ऐसे प्रधान को रिपोर्ट भेजने का प्रशिक्षण दिया गया. बाल संसद, मीना मंच, स्वच्छता समिति व अभिभावक पंजी को एक सप्ताह के अंदर अद्यतन करने को कहा गया. इन पर कार्रवाई की अनुशंसा गुरुगोष्ठी में समीक्षा के दौरान पाया गया कि प्राथमिक विद्यालय, थरुहट, भीम टोल सतेर, मध्य विद्यालय कुरहर व भाउर के प्रधान शिक्षक द्वारा राशि की निकासी करने के बावजूद स्कूल का भवन पूरा नहीं कराया गया. जानकारी मिली कि इनमें से कई प्रधान की मृत्यु हो चुकी है तो कई गायब भी हैं. इस मामले में जिला को कार्रवाई के लिए पत्र भेजने का निर्णय लिया गया. बॉक्स में :- व्यवस्था व व्यवहार सुधारें गुरु गोष्ठी में महेश्वर पंडित ने प्रखंड की शैक्षणिक व्यवस्था पर नाराजगी जतायी. कहा कि शिक्षा व्यवस्था बदतर होती जा रही है. सभी प्रधान से अपने व्यवहार व स्कूल की व्यवस्था में सुधार लाने को कहा. बीडीओ ने कहा कि यह उनका सुझाव समझे या चेतावनी. अब सीधे कार्रवाई की जायेगी. एमडीएम का भी बुरा हाल है. इससे संबंधित पंजी को घर पर रखा जाता है. पांच-छह दिनों का एमडीएम का ब्योरा एक ही दिन पंजी पर चढ़ाया जाता है.मौके पर राम किशोर पासवान, पंकज किशोर पवन, मो सबीर, विपिन मिश्रा, उमेश चंद्र, शम्स कमर आरजू व शिव मंगल कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें