हवन-आरती के साथ यज्ञ समाप्त फोटो नंबर-12, पूजा-अर्चना करती विधायक– विधायक मंगीता भी हुई शामिलरून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के मझौली उर्फ भन्नुडीह गांव में आठ दिवसीय संतोष माता यज्ञ सह मेला की समाप्ति शुक्रवार को हवन, आरती व पूजा-अर्चना के साथ हजारों श्रद्धालुओं के उपस्थित में हुई. अंतिम दिन स्थानीय विधायक मंगीता देवी भी अपने परिवार के साथ यज्ञ स्थल पर पहुंच कर मां संतोषी की पूजा-अर्चना की. विधायक के साथ उनकी सास व पूर्व विधायक स्व भोला राय की पत्नी राजकुमारी देवी, पति भारत भूषण गुड्डू, पैक्स अध्यक्ष सरोज राय, पप्पू कुमार राय व कमलेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे. यज्ञ के अंतिम दिन हजारों श्रद्धालुओं ने नारियल फोड़ कर माता को अर्पित किया. संतोषी मां की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को कटौझा स्थित बागमती नदी के उत्त्राहिणी धारा में किया जायेगा. यज्ञ समाप्ति के बाद भी यज्ञ स्थल पर मेला अब भी जारी है. मौत का कुआ, बच्चों के लिए झूला, जादू का खेल व नृत्य-संगीत कार्यक्रम बच्चों व श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पूजा समिति के अध्यक्ष नंद किशोर पूर्वे, सचिव विश्वनाथ पूर्वे, सदस्य व ग्रामीण रघुनाथ पंजीयार, संजीत ठाकुर, विंदेश्वर राय, शिवजी साह, कैलास पूर्वे, सुदिष्ट पूर्वे, हरेंद्र पूर्वे, ज्ञानी साह, कृष्ण देव पंजीयार, वैदेही साह, भोला साह, भोला महतो, नागेश्वर राय, अशोक राय, शत्रुघ्न सिंह, उमाशंकर राय, वैद्यनाथ राय व कपिलदेव महतो समेत अन्य मौजूद थे.
हवन-आरती के साथ यज्ञ समाप्त
हवन-आरती के साथ यज्ञ समाप्त फोटो नंबर-12, पूजा-अर्चना करती विधायक– विधायक मंगीता भी हुई शामिलरून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के मझौली उर्फ भन्नुडीह गांव में आठ दिवसीय संतोष माता यज्ञ सह मेला की समाप्ति शुक्रवार को हवन, आरती व पूजा-अर्चना के साथ हजारों श्रद्धालुओं के उपस्थित में हुई. अंतिम दिन स्थानीय विधायक मंगीता देवी भी अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement