मंगसरी नवमी महोत्सव श्रद्धा के साथ समाप्त फोटो नंबर-34, मां की पूजा करती महिलाएंसीतामढ़ी : नगर के कोट बाजार स्थित रानी सती मंदिर में आयोजित दो दिवसीय मंगसरी नवमी महोत्सव श्रद्धा व विश्वास के साथ शुक्रवार के साथ संपन्न हुआ. प्रथम दिन पूजनोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को मंगलपाठ से शुरू हुआ. मंगलपाठ में सुहागिन महिलाओं ने ‘सरब सुहागण मिल मंदिरये में आई, दादीजी क हाथ रचाई जी या मेहंदी’, जगदंबे अंबे नारायणी मोह शरण लगावों मां सूझत नाही कुछ मन मंदिर में ज्योत जगावों मां’ आदि गीतों से दादी का गुणगान कर पूजा-अर्चना की गयी. पाठ में भक्ति की रस धारा बहती रही और पूरे मंदिर परिसर व नगर का भक्तिमय माहौल बना रहा. रात में श्री रानी सती दादी के ज्योत व मुजफ्फरुपर के कलाकारों द्वारा सु-मधुर आवाज के साथ भजन-कीर्तन प्रारंभ हुआ. जो रात भर चलता रहा. मंदिर माता सती के जयकारे से आनंदित होता रहा. पूजा पंडित मदन लाल शर्मा ने यजमान राजकुमार जालान द्वारा करायी. इससे पूर्व मंदिर परिसर व दादी गर्भगृह को रंगीन बल्बों व फूलों से सुसज्जति किया गया. शुक्रवार की सुबह मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविंद जालान की देख-रेख में दादी का श्रृंगार फूल मालाओं से कर सुबह 8 बजे से रानी सती दादी की मंगला महाआरती की गयी. पूजा में शामिल भक्तों ने सपरिवार शामिल होकर सुख, शांति व समृद्धि की आशीर्वाद मांगी. पूजा के समापन के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. महोत्सव आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सुंदरका ने बताया कि समारोह को सफल बनाने में कृष्ण कुमार मस्करा, विजय पोद्दार, गौरव बंसल, आशीष चामरिया, राजू जालान, सुरेश लच्छीरामका, निधि जालान, मधु मस्करा, मनीषा अग्रवाल, सोनू नेमानी, बैजनाथ देवड़ा, रानी मस्करा, विक्रम बुबना, पूनम लक्कड़, विकास मस्करा, शिवा शर्मा व आनंद झा समेत अन्य का सराहनीय सहयोग रहा.
BREAKING NEWS
मंगसरी नवमी महोत्सव श्रद्धा के साथ समाप्त
मंगसरी नवमी महोत्सव श्रद्धा के साथ समाप्त फोटो नंबर-34, मां की पूजा करती महिलाएंसीतामढ़ी : नगर के कोट बाजार स्थित रानी सती मंदिर में आयोजित दो दिवसीय मंगसरी नवमी महोत्सव श्रद्धा व विश्वास के साथ शुक्रवार के साथ संपन्न हुआ. प्रथम दिन पूजनोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को मंगलपाठ से शुरू हुआ. मंगलपाठ में सुहागिन महिलाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement