13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिुत तार काटे जाने के विरोध में सड़क जाम

विद्युत तार काटे जाने के विरोध में सड़क जाम फोटो नंबर-14 सड़क जाम किये ग्रामीण, 15 समस्या का निदान करते अधिकारी परसौनी : प्रखंड के परशुरामपुर व खरबनी गांव के पास से विद्युत तार काट लिया गया है. ग्रामीणों की माने तो पैसे की उगाही करने की नियत से बिचौलियों द्वारा तार काटा गया है. […]

विद्युत तार काटे जाने के विरोध में सड़क जाम फोटो नंबर-14 सड़क जाम किये ग्रामीण, 15 समस्या का निदान करते अधिकारी परसौनी : प्रखंड के परशुरामपुर व खरबनी गांव के पास से विद्युत तार काट लिया गया है. ग्रामीणों की माने तो पैसे की उगाही करने की नियत से बिचौलियों द्वारा तार काटा गया है. बिचौलियों की इस करतूत के चलते परशुरामपुर, सुंदरगामा, विधाता टोला व खरबनी गांव के लोगों को बराबर बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है. ग्रामीणों की शिकायत पर विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर परसौनी-रीगा मुख्य पथ को जाम कर हंगामा किया गया. जिस स्थान पर तार काटा गया है, उसी जगह रोड जाम कर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे. इनमें गांव के पुरुषोत्तम सिंह, मुकेश कुमार, उमेश कुमार, संजय कुमार व बिकाऊ साह समेत सैकड़ों लोग शामिल थे. वरीय अधिकारी के निर्देश पर सीओ अजय ठाकुर, बीएओ त्रिभूवन राम, बीसीओ गणेश बैठा, थानाध्यक्ष लालबाबू यादव, पूर्व प्रमुख रजनीकांत यादव व मुखिया पति संजीव चौधरी मौके पर पहुंचे. विद्युत विभाग के अभियंता को बुला कर ग्रामीणों की समस्या का निदान करने के साथ हीं बिजली की आपूर्ति करने को कहा गया. अधिकारियों की इस पहल से संतुष्ट होकर ग्रामीण जाम समाप्त कर लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें