10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचल कर छात्रा की मौत

ट्रक से कुचल कर छात्रा की मौत फोटो-30 रोड जाम किये लोग, 31 ग्रामीणों से बात करते बीडीओ व थानाध्यक्ष, 32 इसी ट्रक से लगी थी ठोकर– विश्वनाथपुर-पुपरी रोड में मझौलिया के पास दुर्घटना– विरोध में ग्रामीणों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन– पूर्व मुखिया की पहल पर जाम समाप्त, ट्रक चालक गिरफ्तार सीतामढ़ी : […]

ट्रक से कुचल कर छात्रा की मौत फोटो-30 रोड जाम किये लोग, 31 ग्रामीणों से बात करते बीडीओ व थानाध्यक्ष, 32 इसी ट्रक से लगी थी ठोकर– विश्वनाथपुर-पुपरी रोड में मझौलिया के पास दुर्घटना– विरोध में ग्रामीणों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन– पूर्व मुखिया की पहल पर जाम समाप्त, ट्रक चालक गिरफ्तार सीतामढ़ी : विश्वनाथपुर-पुपरी रोड में मझौलिया गांव के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रक से कुचल कर एक नि:शक्त छात्रा की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. मृतका राधा कुमारी(14 वर्ष) गोसाईपुर गांव निवासी सीताराम साह की पुत्री थी, जो कोचिंग करके घर लौट रही थी. ग्रामीणों ने ट्रक समेत चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. दुर्घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने मझौलिया हनुमान मंदिर के पास रोड जाम कर ट्रक मालिक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर डुमरा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष छोटन कुमार, अनि औरंगजेब आलम, सअनि राम बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर जायजा लिया तथा रोड जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. बाद में मुरादपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया पति सुनील कुमार सिंह ने पहल कर समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया. बीडीओ ने बताया कि मृतका के पिता को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार एवं कबीर अंत्येष्टि योजना से 15 सौ रुपये दिये गये हैं. — कोचिंग से घर लौट रही थी राधामृतका के पिता के बयान पर ट्रक(बीआर 06जीए 0519) चालक जीवछ महतो को आरोपित किया गया है. वह बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मुरौल गांव का रहनेवाला है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, राधा अपनी सहेली पूजा कुमारी के साथ कोचिंग करने खजुरिया गयी थी. पढ़ने के बाद वह घर लौट रही थी. इसी बीच पुपरी की ओर से आ रही ट्रक से कुचल कर उसकी मौत हो गयी. राधा की मौत पर घर में चीत्कार मचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें