19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एड्स की रोकथाम को जागरूकता जरूरी : डॉ प्रतिमा

एड्स की रोकथाम को जागरूकता जरूरी : डॉ प्रतिमा फोटो-7 शिविर में मौजूद चिकित्सक व अन्यलायनेस क्लब वेस्ट द्वारा निशुल्क डायबिटीज जांच शिविरशिविर में एड्स जागरूकता को चलाया गया अभियानप्रो ज्योति ने कहा, एड्स पीड़ितों से रखे पूरी सहानुभूतिसीतामढ़ी. लायनेस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में गुरुवार को नगर उद्यान में निशुल्क डायबिटीज जांच शिविर […]

एड्स की रोकथाम को जागरूकता जरूरी : डॉ प्रतिमा फोटो-7 शिविर में मौजूद चिकित्सक व अन्यलायनेस क्लब वेस्ट द्वारा निशुल्क डायबिटीज जांच शिविरशिविर में एड्स जागरूकता को चलाया गया अभियानप्रो ज्योति ने कहा, एड्स पीड़ितों से रखे पूरी सहानुभूतिसीतामढ़ी. लायनेस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में गुरुवार को नगर उद्यान में निशुल्क डायबिटीज जांच शिविर लगाया गया. क्लब की संयुक्त मंत्री प्रो़. ज्योति सुंदरका ने बताया कि लगातार तीसरे माह एक सौ डायबिटीज पीड़ितों को खून की जांच कर चीनी के स्तर को बताया गया. शिविर में डॉ विश्वनाथ बाजोरिया, प्रदीप पासवान, सिद्धार्थ मिश्रा ने मरीजों की जांच की. शिविर के दौरान एड्स की रोकथाम पर भी जागरूकता अभियान चलाया गया. डॉ प्रतिमा आनंद ने बताया कि एड्स एक संक्रमण रोग है, यह केवल अवैध संबंधों से ही नहीं बल्कि संक्रामक उपचार से भी हो जाता है, जिसका इलाज भी संभव है, परंतु सावधानी जरूरी है. प्रो ज्योति ने सदस्यों और उपस्थित लोगों को लाल रिबन लगा कर एड्स अभियान से जोड़ा और कहा कि एड्स रोगियों से सहानुभूति रखनी चाहिए, क्योंकि इससे रोग नहीं फैलता और पीड़ित को एड्स से लड़ने की शक्ति मिलती है. शिविर की सफलता में क्लब की अध्यक्ष सविता हिसारिया, सचिव कुसुम सुंदरका, डॉ प्रतिमा आनंद, सज्जन हिसारिया, डॉ केएन गुप्ता, मंगल सिंह, भूषण सिंह, उषा भावसिंका, उमा खेतान, निर्मला मिश्रा, दीपक मस्करा, सुनीता सिकारिया, सुधा सिंह, रितु सर्राफ, सविता अग्रवाल, आशा प्रभात, पीके भारद्वाज, विनोद पांडेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें