प्रखंडों में विकलांग हाइस्कूल खोलने की घोषणा छलावा भारतीय विकलांग संघ की जिला इकाई की बैठकतीन दिसंबर 2014 को मंत्री ने स्कूल खोलने की कि थी घोषणासीतामढ़ी. भारतीय विकलांग संघ की जिला इकाई की बैठक बुधवार को बसवरिया स्थित राकांपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष रामबाबू साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि तीन दिसंबर 2014 को विश्व विकलांग दिवस पर तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह ने सूबे के सभी प्रखंडों में विकलांग उच्च विद्यालय खोलने की घोषणा की गयी थी. उक्त घोषणा के एक वर्ष पूरा हो गया, लेकिन एक भी प्रखंड में शिलान्यास की नींव नहीं डाला गया. पढ़ाई शुरू होने की बात तो मुंगेरीलाल के सपना जैसा दिख रहा है. निशक्त भाइ बहनों के बौद्धिक विकास के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं. सूबे में निशक्तों की संख्या 25 लाख से ऊपर हो गया है. जिलाध्यक्ष श्री साह ने कहा कि विकलांग भाइ-बहना भोजन के लिए, दाने-दाने का मोहताज, बेबस व लाचार होकर कुपोषण ग्रस्त हैं. बैठक में अवध कुमार, मुकेश कुमार, रामानंद कुमार, अलख सिंह, बिंदु देवी, मो अनवारूल, राम कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, मो रेजा, सुनील कुमार, योगेंद्र ठाकुर, संजय शर्मा, मिंगूर राय, विनोद कुशवाहा मो इलास अंसारी, विमला देवी, राजीव कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
प्रखंडों में विकलांग हाइस्कूल खोलने की घोषणा छलावा
प्रखंडों में विकलांग हाइस्कूल खोलने की घोषणा छलावा भारतीय विकलांग संघ की जिला इकाई की बैठकतीन दिसंबर 2014 को मंत्री ने स्कूल खोलने की कि थी घोषणासीतामढ़ी. भारतीय विकलांग संघ की जिला इकाई की बैठक बुधवार को बसवरिया स्थित राकांपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष रामबाबू साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement