10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… उसने खुद भूखे रह कर भी हमको खिलाया

… उसने खुद भूखे रह कर भी हमको खिलाया फोटो नंबर- 14 पुस्तक का विमोचन करते प्रशिक्षु डीएसपी. पुपरी. राजबाग युवा संस्थान, पुपरी के तत्वावधान में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय युवा लेखक राहुल चौधरी की रचना ‘भव्या भारती’ एवं ‘गद्य-पद्य संग्रह’ पुस्तक का विमोचन प्रशिक्षु डीएसपी डाॅ कुमार वीर धीरेंद्र ने किया. मौके […]

… उसने खुद भूखे रह कर भी हमको खिलाया फोटो नंबर- 14 पुस्तक का विमोचन करते प्रशिक्षु डीएसपी. पुपरी. राजबाग युवा संस्थान, पुपरी के तत्वावधान में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय युवा लेखक राहुल चौधरी की रचना ‘भव्या भारती’ एवं ‘गद्य-पद्य संग्रह’ पुस्तक का विमोचन प्रशिक्षु डीएसपी डाॅ कुमार वीर धीरेंद्र ने किया. मौके पर उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी सम्मान खोजते नहीं गोत्र बतलाके, पाते है जग में प्रशस्ति अपना करतब दिखलाके’. संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने राहुल की रचना को सराहा. साथ ही अन्य युवाओं को भी मातृभाषा के प्रति जागरूक किया. संस्थान के संरक्षक शाकिर हुसैन ने मां शीर्षक कविता का उल्लेख करते हुए कहा, ‘ वो बहुत खूब सूरत है, वो सबकी जरूरत है, उसने चलना सिखाया-संभलना सिखाया, मुश्किल से हमको निकलना सिखाया, उसने खुद भूखे रह कर भी हमको खिलाया’. मौके पर सीओ लवकेश कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, नानपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार, अवर निरीक्षक शंभु कुमार, सुमन मिश्रा, धनंजय चौधरी, डाॅ राधेश्याम, अमरेंद्र पांडेय व डाॅ सुरेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें