परसौनी : प्रखंड के परसौनी गांव से बेलसंड तक बागमती की पुरानी धार का अतिक्रमण कर लिया गया था. उस पर झोंपड़ी बना लिया गया था. मंगलवार को एसडीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में नदी की
Advertisement
अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा, कराया मुक्त
परसौनी : प्रखंड के परसौनी गांव से बेलसंड तक बागमती की पुरानी धार का अतिक्रमण कर लिया गया था. उस पर झोंपड़ी बना लिया गया था. मंगलवार को एसडीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में नदी की पुरानी धार को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. वहीं कोरा-खड़गी गांव के पास करीब 10 वर्षों से बांध पर […]
पुरानी धार को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.
वहीं कोरा-खड़गी गांव के पास करीब 10 वर्षों से बांध पर बने दुर्गा मंदिर को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया. मालूम हो कि बरसात में चूहा लग जाने से बांध से पानी का रिसाव होने लगता था, जिससे बांध टूटने की संभावना बनी रहती थी. इसी कारण बरसात से पूर्व बांध को खाली करा दिया गया है.
मौके पर डीसीएलआर प्रदीप कुमार, डीएसपी आरएन तिवारी, इंस्पेक्टर रामाकांत सिंह, बेलसंड थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान व परसौनी थानाध्यक्ष लालबाबू यादव समेत अन्य मौजूद थे.
बेलसंड. बागमती के बायें तटबंध में धनकौल जीरो माइल से सिरसिया रिंग बांध तक बनाये गये झोपड़ी को बल पूर्वक हटाया गया. हाइकोर्ट ने 24 नवंबर तक बांध की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का आदेश दिया था. मौके पर एसडीओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
रून्नीसैदपुर : सीओ मृत्युंजय कुमार व थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में बागमती तटबंध को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया. ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन की
मदद से दायें तटबंध को बलुआ, नुनौरा व खरहुआ गांव के
अलावा तिलकताजपुर के समीप अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. मौके पर सदर एसडीओ संजय कृष्ण भी मौजूद थे. सीओ ने बताया कि नदी के दोनों तटबंध को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement