सुप्पी. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 20वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार की रात जमला गांव के पास सैनिक रोड से स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में नेपाल निर्मित सौंफी शराब बरामद किया है. हालांकि चालक व तस्कर भागने में सफल रहा. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे बटालियन के उपनिरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो(एचआर 26बीजे 1528) की जांच में कुल 1800 बोतल शराब बरामद किया गया है. जवानों को देखकर चालक व तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग निकला. जब्त शराब व स्कॉर्पियो गाड़ी को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु स्थानीय थाना को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है