सीतामढ़ी : बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के आह्वान पर 22, 23 व 24 जनवरी को जिले के सभी थोक व खुदरा दवा की दुकानें बंद रहेगी. सीतामढ़ी जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं सचिव राजकुमार ने बुधवार को जानकारी दी है.
कहा है कि 12 जनवरी को राज्य एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में औषधि नियंत्रण प्रशासक के द्वारा खुदरा दवा व्यवसायियों को फार्मासिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के नाम पर एवं अन्य व्यवसायियों को छोटे-छोटे तकनीकी कारणों से किये जा रहे उत्पीड़न एवं शोषण के विरोध में बंद का निर्णय लिया गया है.
उक्त निर्णय के आह्वान पर सीतामढ़ी जिले की भी सभी दवा दुकानें उक्त तिथि को बंद रहेगी. एक जुलाई 2019 को भी हमलोगों ने इन समस्याओं के ऊपर जिला के दवा व्यवसायियों के ऊपर हो रहे विभागीय उत्पीड़न को रोकथाम के लिए डीएम को लिखित रुप से ज्ञापन भी सौंपा गया था. एसोसिएशन की ओर से सात सूत्री मांग की गयी है.