सदर एसडीओ से लिखित शिकायत कर की कार्रवाई की मांग
सीतामढ़ी : नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा के साथ वार्ड पार्षदों की नहीं पट रही है.यही कारण है कि पिछले कुछ माह के दौरान नगर के कई वार्ड पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध अपनी नाराजगी दिखा चुके हैं.
अब एक बार फिर वार्ड नंबर-8 के पार्षद मनीष कुमार के नेतृत्व में उपमुख्य पार्षद दीपक मस्करा, वार्ड-11 की वार्ड पार्षद सीमा देवी, वार्ड-18 के पार्षद जीतेंद्र प्रसाद व वार्ड-21 के पार्षद संजु गुप्ता ने सदर एसडीओ को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कई शिकायतें की है.
पार्षदों ने एसडीओ को दिये आवेदन में कार्यपालक पदाधिकारी पर विकास कार्यों में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरतने, शिकवा-शिकायत करने पर तरह-तरह की धमकी देने, विकास कार्यों को लेकर कहने पर संज्ञान नहीं लेने, पार्षदों की सहमती के बिना गैर-जरूरी कामों को अनियमितता के साथ कराने, बोर्ड की बैठक में सभा पुस्तिका का संधारण नहीं करने, पार्षदों का हस्ताक्षर लेकर बैठक के बाद मनमाने तरीके से योजना का चयन करने व पूछे जाने पर धमकी देने का आरोप लगाया गया है.
पार्षदों ने कहा है कि कार्यपालक पदाधिकारी की मनमानी के चलते पार्षदों को वार्ड की जनता से खरी-खोटी सुननी पड़ रही है. पार्षदों ने सभी आरोपों की जांच कराकर विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है.