10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में छह घंटे तक काम रहा ठप

जिलाधिकारी के आश्वासन पर काम पर लौटे चिकित्सक व कर्मी तेज धूप व गर्मी से मरीजों कारहा बुरा हाल अोपीडी व इमरजेंसी में सुबहआठ बजे ही लग गयी थी कतार सीतामढ़ी : नहीं साहब! अब तो हद ही हो गयी. ड्यूटी के दौरान हम सेफ नहीं हैं, हमें सिक्यूरिटी चाहिए. बगैर सिक्यूरिटी के हम सेवा […]

जिलाधिकारी के आश्वासन पर काम पर लौटे चिकित्सक व कर्मी

तेज धूप व गर्मी से मरीजों कारहा बुरा हाल
अोपीडी व इमरजेंसी में सुबहआठ बजे ही लग गयी थी कतार
सीतामढ़ी : नहीं साहब! अब तो हद ही हो गयी. ड्यूटी के दौरान हम सेफ नहीं हैं, हमें सिक्यूरिटी चाहिए. बगैर सिक्यूरिटी के हम सेवा नहीं दे सकते. गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता के दौरान सदर अस्पताल में डयूटी कर रहे चिकित्सक व कर्मियों ने सेफ्टी की पूरी गारंटी मांगी है. बुधवार की रात दमा से पीड़ित महिला की मौत के बाद हमला, बवाल व तोड़फोड़ से सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारियों व कर्मियों में गहरा रोष व्याप्त है. गुरुवार की सुबह ही रात की घटना को लेकर जबरदस्त उबाल था.
सुबह आठ बजे ओपीडी व इमरजेंसी वार्ड के बाहर मरीजों व अटेंडेंट की कतार लग रही थी, लेकिन देर तक जब वार्ड में चिकित्सकों व कर्मियों की कोई चहलकदमी नहीं दिखी तो यह समझते देर नहीं लगी कि आज अस्पताल की तमाम सेवाएं ठप रहेगी. इसके बाद अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शकील अंजुम, प्रबंधक विजय चंद्र झा के साथ तमाम चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मचारी एकजुटता दिखाते हुए अस्पताल परिसर में हीं धरना पर बैठ गये.
इस दौरान ओपीडी, इमरजेंसी समेत तमाम वार्डों में कामकाज पूरी तरह बाधित रखा गया. तेज धूप गर्मी के बीच मरीज व परिजन कामकाज शुरू होने का इंतजार करते रहे. बवाल व दुर्व्यवहार के विरोध में लगभग छह घंटों तक अस्पताल में तमाम सेवाएं पूरी तरह से बाधित रही. सिविल सर्जन डॉ रवींद्र कुमार ने डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह को मोबाइल पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.
डीएम की पहल पर सदर एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता, सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, डुमरा बीडीओ मुकेश कुमार अधिकारियों के साथ पहुंचकर धरना पर बैठे चिकित्सकों व कर्मचारियों से वार्ता कर आश्वास्त किया कि उनकी मांग के अनुरुप हीं कार्रवाई करते हुए अस्पताल में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सैप बल की तैनाती का निर्णय लिया गया है. इसके बाद चिकित्सक व कर्मी धरना समाप्त कर काम पर वापस लौटे, जिसके बाद अस्पताल की तमाम सेवाएं दिन के एक बजे के बाद शुरू हो गयी.
अस्पताल में बिचौलियों पर कसा शिकंजा: सदर अस्पताल में बिचौलियों पर प्रशासन की ओर से शिकंजा कसा गया है.
डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह के निर्देश पर शुरू की गयी ऑपरेशन दलाल को लेकर विशेष पहल की गयी है. अब अस्पताल में 24 घंटे सादे लिवास में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, जो बिचौलियों पर पूरी नजर रखेंगे. इसकी जानकारी देते हुए डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि सीसीटीवी के जरिये भी इन बिचौलियों पर 24 घंटे नजर रखी जायेगी. डीएम डॉ सिंह ने बिचौलियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. इसके अलावा बिचौलियों की सटीक सूचना देनेवालों को डीएम पुरस्कृत भी करेंगे. मालूम हो कि सदर अस्पताल में जागरूकता को लेकर बैनर भी लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें