मेजरगंज : प्रखंड मुख्यालय बाजार के लालपरी चौक के समीप बुधवार की दोपहर अचानक बिजली के खंभे से 11 हजार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार टूटकर पतहर(जलावन) के ढेर पर गिरा व आग लग गयी. सड़क के किनारे धू-धू करके जल रहे पतहर से आवागमन बाधित हो गया तथा सभी अपने-अपने घर की तरफ दौरे और अपने-अपने हाथों में बाल्टी भर पानी लेकर आग बुझाने लगे. वहीं कितने लोग अपने खुद के घरों पर भी पानी डाल रहे थे, ताकि तेज हवा से उठ रहे आग की लपटें उनके घर को प्रभावित न कर सके.
BREAKING NEWS
बिजली का तार टूटा, लगी आग
मेजरगंज : प्रखंड मुख्यालय बाजार के लालपरी चौक के समीप बुधवार की दोपहर अचानक बिजली के खंभे से 11 हजार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार टूटकर पतहर(जलावन) के ढेर पर गिरा व आग लग गयी. सड़क के किनारे धू-धू करके जल रहे पतहर से आवागमन बाधित हो गया तथा सभी अपने-अपने घर की तरफ दौरे […]
लोगों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. भीड़ से ही किसी ने बिजली विभाग को इसकी सूचना दी जहां तुरंत विद्युत कनेक्शन काट दिया गया, जिससे बड़ी घटना होते-होते टली. मालूम हो कि प्रखंड मुख्यालय बाजार में बिजली के तार की जर्जर स्थिति से आगे बड़ी घटनाओं से परहेज नहीं किया जा सकता हालांकि इस संबंध में विद्युत कनीय अभियंता अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि तार बदलने की प्रक्रिया जारी है, 30 मई तक सभी जर्जर तार बदल दिये जाएंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement