मनरेगा भवन में बैठक आयोजित
पुरनहिया : जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड कार्यालय के मनरेगा भवन में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की एक बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में बीडीओ सह सीओ धीरज कुमार ने आंगनबाड़ी कर्मियों से प्रखंड अंतर्गत सभी बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने को लेकर मतदाताओं में जागरूकता लाने की बात कही. कहा कि मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार है. ऐसे में मतदान न करना अपने दायित्वों का निर्वाहन नहीं करने के बराबर है.
कहा कि आप सभी मतदाताओं में जागरूकता लाएं. खासकर महिला मतदाताओं में जागरूकता लाकर मतदान प्रतिशत को बढ़ाएं. लोकतंत्र के इस महापर्व में जितने अधिक लोगों की सहभागिता होगी, उतना ही प्रजातंत्र के लिए स्वच्छ सरकार बनाने का अवसर मिलेगा. मतदान केंद्रों पर नि:शक्त मतदाताओं सहित बुजुर्गों का भी ख्याल रखा गया है.
इन मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर मतदाता प्रतीक्षालय सहित तमाम प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. जिससे किसी भी मतदाताओं को कोई भी दिक्कत न हो. वहीं प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक अरुण कुमार ने कर्मियों से अपने आसपास के लोगों को प्रेरित कर मतदान केंद्र तक पहुंचाने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि सभी कर्मी कम से कम दस-दस मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित कर मतदान केंद्र पर पहुंचा कर मतदान करवाते हैं, तो मतदान प्रतिशत में गुणात्मक वृद्धि होगी. महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी ने कहा कि वैसी महिलाएं जो मतदान के प्रति उदासीन हैं,उनको प्रेरित कर मतदान कराना सुनिश्चित करें. क्योंकि सफल लोकतंत्र के मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक है.
कार्यक्रम में रंभा कुमारी व कविता प्रीतम ने लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान के लिए लोगों को प्रेरित कर मतदान के दिन सुबह निर्धारित समय से पहले बूथ पर पहुंचकर कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही. बैठक में सेविका सहायिकाओं से परिवार में वोटरों के संख्यात्मक रिपोर्ट लिए जाने एवं पर्दानशी महिला मतदाता वाले बूथों पर उनके प्रतिनियुक्ति की भी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में रीता कुमारी, सरिता कुमारी, शशि कुमारी, उषा देवी, राजकुमारी देवी बबन कुमारी सहित सभी सेविका एवं सहायिकाओं ने भाग लिया.