सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने रविवार की रात इस्लामपुर रोड स्थित पुल के पास बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार राकेश कुमार, नगर के मिरचाईपट्टी वार्ड नंबर-नौ निवासी पथलू साह का पुत्र है. हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर उसका एक सहयोगी भाग निकला.
नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि रात्रि लगभग 10 बजे गोपनीय सूत्र से सूचना मिली थी कि दो बदमाश इस्लामपुर जानेवाली रोड में पुलिया के पास किसी लूट को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. तत्काल पुलिस टीम को लेकर जब वहां पहुंचा तो दोनों बदमाश बाइक छोड़कर भागने लगे. इसमें राकेश को खदेड़कर पकड़ लिया गया.
तलाशी के क्रम में उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ में उसके द्वारा इस्तेमाल बाइक चोरी की निकली. पकड़े गये युवक ने अपने भागे साथी का नाम रोहित राउत बताया है, जो नगर के कोट बाजार पानी टंकी वार्ड नंबर-13 का रहनेवाला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हाल फिलहाल में उसी पुल के पास से बदमाशों ने धुआं कर एक व्यवसायी से बाइक, लैपटॉप समेत अन्य सामान लूट को अंजाम दिया है. आर्म्स अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गये युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.