सिविल कोर्ट में सुबह 10 बजे से होगी कार्यवाही
सुलह व समझौते के आधार पर होगा मामलों का निबटारा
डुमरा : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार सिविल कोर्ट स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार में नौ फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है.
इसके सफल क्रियावन्यन के लिए प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज बजरंगी शरण व सचिव जितेश कुमार ने कुल 11 बेंचों का गठन किया है. राष्ट्रीय लोक अदालत की कार्यवाही सुबह 10 बजे से शुरू होगी. कार्यवाही के लिए गठित 11 बेंचों में सभी प्रकार के सुलहनीय वाद, वाहन वाद, दावा वाद, सभी बैंकों से संबंधित वाद, बीएसएनएल से संबंधित वाद व सभी न्यायालयों के आपराधिक सुलहनीय वाद, परिवार न्यायालय से संबंधित वाद समेत सहित अन्य सुलहनीय वादों का निष्पादन, आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जायेगा.
लोक अदालत की कार्यवाही में सदस्यों के रूप में न्यायिक पदाधिकारियों में एडीजे तृतीय आनंद नंदन सिंह, एडीजे चतुर्थ सुशांत कुमार, एडीजे पंचम सैयद मो फजलुल बारी, एडीजे छह प्रकाश पासवान, एसीजेएम पंचम ज्योति प्रकाश, एसडीजेएम सदर विक्रम कुमार, एसडीजेएम पुपरी अखिलेश कुमार, मुंसिफ सदर सोनेलाल रजक, किशोर न्यायालय के न्यायाधीश सुशील कुमार, जेएम प्रथम श्रेणी कवींद्र कुमार, जेएम प्रथम श्रेणी राकेश कुमार उपस्तिथ होंगे. वहीं पैनल अधिवक्ताओं में प्रगति श्रीवास्तव, अशोक कुमार, मनोज कुमार, सत्य प्रकाश, संतोष कुमार सिंह, श्रीनिवास शुक्ला, मनोज कुमार, कुंदन कुमार, रामानंद वात्सायन, अजय कुमार व राजेश कुमार मौजूद रहेंगे.