सीतामढ़ी : मंडल कारा प्रशासन ने बंदियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शनिवार को राज्यव्यापी छापेमारी के क्रम में जेल के विभिन्न कैदी वार्डों से मोबाइल, सिम व गांजा बरामदगी के बाद पुन: जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय के नेतृत्व में जेल कर्मियों ने विभिन्न बंदी वार्डों को खंगाला. इस क्रम में पांच मोबाइल व तीन सिम बरामद किया गया है.
Advertisement
जेल से फिर पांच मोबाइल और तीन सिम बरामद
सीतामढ़ी : मंडल कारा प्रशासन ने बंदियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शनिवार को राज्यव्यापी छापेमारी के क्रम में जेल के विभिन्न कैदी वार्डों से मोबाइल, सिम व गांजा बरामदगी के बाद पुन: जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय के नेतृत्व में जेल कर्मियों ने विभिन्न बंदी वार्डों को खंगाला. इस क्रम में पांच […]
जेल अधीक्षक श्री राय ने इस संबंध में डुमरा थाना में अज्ञात बंदियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि तीन मार्च को दोपहर 12.35 बजे से 1.30 बजे तक बंदी वार्ड नंबर- छह एवं सात की सघन तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में वार्ड नंबर-छह एवं सात से कोई आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी नहीं हुई.
पुन: कक्षों के बाहरी तलाशी के क्रम में वार्ड नंबर-छह के बरामदा से दो मोबाइल एवं वार्ड नंबर-सात के पीछे से लावारिस हालत में पॉलोथीन में लपेटे हुए तीन मोबाइल बरामद किया गया. मालूम हो कि तमाम सख्ती के बाद भी जेल में मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक सामान का मिलना जारी है. हालांकि जेल अधीक्षक से स्पष्ट तौर पर कहा है कि बंदियों की मनमानी पर सख्ती से लगाम कसा जा रहा है. अब जेल में नियमित जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement