मृतक पटना जिले के केवरी गांव का
जहरीले भोजन से मौत की आशंका
बेलसंड : थाना क्षेत्र के कोठी बाजार के निकट से रविवार की रात गस्ती के दौरान पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक का मुंह खून से लथपथ था. शव पूरी तरह अकड़ चुका था.
तलाशी लेने के क्रम में मृतक के जेब से आधार कार्डव ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ. जिसकी उसकी पहचान पटना जिला के पुनपुन थाना अंतर्गत केवरी गांव निवासी हीरा राम के रूप में की गयी. उसके जेब से 25 सौ रूपया व मोबाइल भी बरामद किया गया. पहचान के अनुसार पुलिस ने परिजनों को सूचना दी.
सूचना मिलने पर सोमवार को पहुंचे मृतक के दामाद गुलशन कुमार ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उसका ससुर ट्रक ड्राईवर था, जो 25 दिन से घर से बाहर था. मृतक के शरीर पर कही चोट का निशान नही रहने के कारण आशंका व्यक्त की जा रही है कि जहरीला भोजन करने से उसकी मौत हो गयी है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि शव की शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा.