Advertisement
सांप से खेलने में सीतामढ़ी के युवक की गयी जान
परिजनों ने मना किया तो उन पर सांप फेंकने का देता था धमकी मेजरगंज (सीतामढ़ी) : सांप से खेलने की कीमत युवक को जान गंवा कर देनी पड़ी. मेजरगंज बाजार स्थित प्रकाश चंद्र सेठी का बेटा रत्नेश चंद्र उर्फ लाला सोमवार को एक सांप को पकड़कर उससे खेल तमाशा एवं करतब दिखा रहा था. इतने […]
परिजनों ने मना किया तो उन पर सांप फेंकने का देता था धमकी
मेजरगंज (सीतामढ़ी) : सांप से खेलने की कीमत युवक को जान गंवा कर देनी पड़ी. मेजरगंज बाजार स्थित प्रकाश चंद्र सेठी का बेटा रत्नेश चंद्र उर्फ लाला सोमवार को एक सांप को पकड़कर उससे खेल तमाशा एवं करतब दिखा रहा था. इतने से मन नहीं भरा तो वह बाजार स्थित अशोक स्टूडियो पहुंचा और फोटो खिंचवाया. इसके बाद सांप को एक डब्बे में बंद कर घर लौट गया. इसके बाद वह दरवाजे पर सांप के साथ खेलने लगा.
सांप उससे जान छुड़ा कर भागना चाहा, जिसे वह पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान सांप ने उसे डस लिया. वह इस बात को छिपाये रखा और सोने चला गया. परिजनों को शक हुआ. इसके बाद उन्होंने अंदर जा कर देखा. परिजनों ने देखा कि उसके मुंह से झाग निकल रहा है. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि सांप से खेलने से मना करने पर उन पर सांप फेंकने की धमकी देता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement