14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में बिजली पोल को लेकर हिंसक झड़प मामला : तनाव बरकरार, पूर्व प्रमुख समेत 34 आरोपित

– निशांतप्रियदर्शी के फर्द बयान पर थाने में दर्ज प्राथमिकी में पूर्व प्रमुख समेत 24 आरोपित– गोली लगने से जख्मी राकेश कुमार राय के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में निशांतप्रियदर्शी समेत आठ आरोपित– बिजली पोल लगाने को ले मंगलवार को अन्हारी में हुई थी हिंसक झड़प सीतामढ़ी/रीगा (प्रतिनिधि) : बिहार के सीतामढ़ी में रीगा थाना […]

– निशांतप्रियदर्शी के फर्द बयान पर थाने में दर्ज प्राथमिकी में पूर्व प्रमुख समेत 24 आरोपित
– गोली लगने से जख्मी राकेश कुमार राय के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में निशांतप्रियदर्शी समेत आठ आरोपित
– बिजली पोल लगाने को ले मंगलवार को अन्हारी में हुई थी हिंसक झड़प

सीतामढ़ी/रीगा (प्रतिनिधि) : बिहार के सीतामढ़ी में रीगा थाना क्षेत्र के अन्हारी गांव में बिजली पोल को लेकर हुए हिंसक झड़प के बाद गांव वीरान पड़ गया है. दहशतजदा निशांत कुमारप्रियदर्शी के परिजन गांव छोड़ अन्यत्र पनाह लिए हुए है. जबकी घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कार्रवाई के डर से ग्रामीण फरार हो गए है. घटना के दूसरे दिन बुधवार को गांव वीरान दिखा. तमाम घर बंद नजर आये. लोग घरों में दुबके नजर आये. सड़क पर खून के छीटों के अलावा टूटे बिजली के पोल, बिखरे तार, आगजनी के बाद बाइक के राख व इधर-उधर सामान बिखरे नजर आये.

यहां तक की अन्हारी स्थित प्रसिद्ध महादेव मंदिर में बुधवार को पूजा करने तक कोई नहीं पहुंचा. इधर, आसपास के गांवों के लोग भी अन्हारी जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाये. घटना के बाद गांव में तनाव बरकरार है. इसके मद्देनजर इलाके में सशस्त्र बल तैनात है. रीगा पुलिस की टीम निशांत सिंह के घर की सुरक्षा में लगी हुई है. इधर, गोली लगने से जख्मी राकेश कुमार राय के अलावा निशांतप्रियदर्शी, प्रशांत प्रियदर्शी, उमाकांत सिंह, शंभु सिंह, संजीत कुमार, पूनम देवी, पिंटूसिंह, गौरव उर्फ संजीव, संतोष कुमार, राहुल कुमार व सीमा देवी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है.

फायरिंग मामले में निशांत समेत8 आरोपित
रीगा. गोली लगने से जख्मी राकेश कुमार राय के फर्द बयान के आधार पर रीगा थाने में फायरिंग की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें निशांत प्रियदर्शी, गजेंद्र सिंह, उमा कांत सिंह, संतोष कुमार सिंह, राहुल कुमार गौरव व प्रशांत प्रियदर्शी सहित आठ को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में आरोपितों को जान मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है.

दोषियों पर होगी कार्रवाई
रीगा. रीगा थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया है कि प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी गयी है. दोषियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा. गांव के हालात पर पुलिस अपनी नजर बनाये हुई हैं. असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही हैं.

क्या है मामला

रीगा. थाना क्षेत्र के अन्हारी गांव में ट्रांसफार्मर, पोल व बिजली का तार लगाने को लेकर हुए विवाद में मंगलवार को हिंसक झड़प हुई थी. इस दौरान चली गोली से राम स्वार्थ राय के पुत्र राकेश कुमार राय जख्मी हो गया था. जबकि ग्रामीणोंके एक गुट ने गांव के हीं गजेंद्र सिंह, उमा शंकर सिंह, निशांत प्रियदर्शी उर्फ निट्टू सिंह, उमा सिंह व पिंटू सिंह के घर पर हमला कर घर में घुस कर आगजनी, लूटपाट व तोड़फोड़ की थी. आक्रोशित लोगों ने कई कमरों में आग लगा दी. वहीं दरवाजे पर लगी सात बाइक को फूंक दिया था. साथ हीं परिवार के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों की बेरहमी से पिटाई की थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रीगा पुलिस पर भी ग्रामीणों ने पथराव कर पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था. बाद में बड़ी संख्या में सशस्त्र बल के साथ कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच लाठीचार्ज कर स्थिति संभाली थी.

पूर्व प्रमुख पर घटना का सूत्रधार होने का आरोप
अन्हारी गांव में मंगलवार को बिजली का पोल व ट्रांसफाॅर्मर लगाने के दौरान हुई हिंसक झड़प मामले में दोनों गुट ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. सदर अस्पताल में भर्ती निशांत कुमार प्रियदर्शी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद यादव, राकेश राय, मनीष राय, सुरेंद्र राय, अर्जुन राय, अशोक राय, छोटे राय, किरानी सिंह, हरि सिंह, फकीरा ठाकुर, पवन मंडल, रामप्रवेश मंडल, लालधारी राय, गफूर अंसारी, मुमताज अंसारी, सुखारी राय, सुरेश झा, शंकर झा, पप्पू राय, महावीर मंडल, चिंता देवी, भगनीया देवी, पप्पू राय, गीता देवी, चंदन कुमार, कन्हाई राय, पुनीत राय, कृष्णा राय,श्री राम राय, इमरान अंसारी, गफूर मियां, राहुल राय व अवध राय के अलावा 150 अज्ञात को आरोपित किया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि पोल गाड़ने का विरोध करने पर पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद यादव के नेतृत्व में हरवे हथियार से लैस ग्रामीणों ने घर पर हमला कर जहां तोड़फोड़ व आगजनी की. वहीं फायरिंग कर जान मारने की कोशिश की. इस दौरान धारदार हथियार के प्रहार से निशांत कुमार प्रियदर्शी, प्रशांत प्रियदर्शी, उमाकांत सिंह, शंभु सिंह, संजीत कुमार, पूनम देवी व पिंटू सिंह को जख्मी कर दिया गया. बड़ी संख्या में घर में घुसे हमलावरों ने जेवरात, वस्त्र व नकदी लूट लिए. वहीं टीवी, फ्रीज, कुलर व फर्नीचर को नष्ट कर दिया. साथ हीं घर में आग लगा दिया, वहीं बाइक फूंक डाली.

प्राथमिकी में 35 लाख की संपत्ति लूटने व लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पूरे वारदात का सूत्रधार पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद यादव को बताया गया है.

ये भी पढ़ें… RJD ने ट्वीट किया JDU MLA का डांस VIDEO, लिखा- अंतरात्मा की धुन पर थिरके विधायक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें